कोडीन कफ सिरप मामले में नाम जोड़े जाने पर भड़के शाहगंज के पूर्व विधायक, दैनिक समाचार पत्र को भेजा लीगल नोटिस


जौनपुर। कोडीन कफ सिरप प्रकरण से जुड़ी एक खबर में नाम आने को लेकर शाहगंज के समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ‘ललई’ ने कड़ा ऐतराज जताया है। इस संबंध में उन्होंने वाराणसी से लेकर दिल्ली तक दैनिक समाचार पत्र के संपादकों को वैधानिक नोटिस भेजते हुए सफाई दी है।
पूर्व विधायक ने प्रेसवार्ता में कहा कि समाचार पत्र में प्रकाशित खबर पूरी तरह से तथ्यहीन और भ्रामक है। खबर में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि किस पूर्व विधायक की बात की जा रही है, जिससे आमजन के बीच उनके प्रति संदेह की स्थिति उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी में उनसे पहले भी एक विधायक रह चुके हैं, लेकिन किसी का नाम स्पष्ट रूप से प्रकाशित नहीं किया गया।
उन्होंने सवाल उठाया कि जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से उन्हें कोई नोटिस प्राप्त ही नहीं हुआ है, तो समाचार पत्र को यह जानकारी कैसे मिली कि ईडी नोटिस जारी करने वाली है। पूर्व विधायक ने कहा कि ईडी चाहे तो उनके और उनके परिवार के बैंक खातों की 10 वर्षों तक जांच करा ले, उन्हें किसी भी प्रकार की जांच से कोई आपत्ति नहीं है।
पूर्व विधायक ने स्पष्ट किया कि उनका कोडीन कफ सिरप से कोई लेना-देना नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि अब तक उन्होंने इस मुद्दे पर सार्वजनिक बयान क्यों नहीं दिया, तो उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद, विधायक और प्रवक्ता लगातार लोकसभा, विधानसभा और मीडिया के माध्यम से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने समाचार पत्र से मांग की कि या तो संबंधित नाम सार्वजनिक किया जाए या फिर खबर का खंडन करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जाए।

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते स्कूल और कॉलेज बंद, प्रशासन का बड़ा फैसला

शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की दिनदहाड़े हत्या, इलाके में सनसनी