अब यूपी में नया वायरस संक्रमण जीका का बन रहा है समस्या,स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप


अब उत्तर प्रदेश में नया संक्रमण जीका वायरस का प्रकोप फैलने लगा है यह वायरस आम जन के लिए गम्भीर समस्या बनता जा रहा है। जनपद कानपर में आज रविवार को जीका वायरस से संक्रमित छह नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। इसी के साथ शहर में जीका के कुल संक्रमितों की संख्या 10 हो गई है। नए संक्रमित पोखरपुर और एयरफोर्स के बताए जा रहे हैं। टीमें बचाव कार्य के लिए पहुंच गई हैं। एक गर्भवती महिला को आइसोलेट किया गया है। हालांकि उसकी रिपोर्ट दोपहर 12 बजे के बाद आएगी। सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह ने यह पुष्टि की है। 
कानपुर में जीका वायरस का हमला तेज हो गया है। नेशनल वायरोलॉजी सेंटर पुणे की रिपोर्ट में तीन और मरीजों में संक्रमण की पुष्टि होते ही हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही यहां कुल मरीजों की संख्या 10 पहुंच गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य महकमा हैरत में पड़ गया है। वायरस की पुष्टि होने की खबर लगते ही अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा) ने आपात जूम मीटिंग कॉल की। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को बचाव के लिए तत्काल प्रयास तेज करने के निर्देश दिए। डीएम ने प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर अधिकारियों के साथ जायजा लिया। इसके साथ ही क्षेत्र में हाई अलर्ट कर दिया गया है।
 

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने जारी की दूसरी सूची जानें किसे कहां से लड़ा रही है चुनाव देखे सूची

यूपी में सात चरण में मतदान, जानें किस चरण में कौन सीट का होगा मतदान

भीषण हादसा: स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन को रौदा, घटनास्थल पर तीनो की मौत