धनतेरस के दिन दो नवम्बर को इन मार्गो पर नहीं चलेगे बड़े वाहन व आटो रिक्शा - एसपी जौनपुर

जौनपुर। आगामी त्यौहार धनतेरस / दीपावली के दृष्टिगत बाजार में खरीदारी हेतु भीड़ का दबाव अत्यधिक बढ़ जाता है । जिससे आवागमन बाधित होने लगता है व जाम की स्थिति पैदा हो जाती है, इसके बचाव हेतु पुलिस अधीक्षक सहित विभाग ने निम्नलिखित मार्गों पर दिनांक 02 नवम्बर 2021 को दोपहर 12:00 बजे से चार पहिया, कामर्शियल वाहन तीन पहिया ऑटो व रिक्शा को जनहित में निर्णय लेकर प्रतिबंधित किया है।

1- जेसीज से ओलन्दगंज की तरफ जाने वाले वाहन।
2- पालिटेक्निक चौराहा से ओलन्दगंज की तरफ जाने वाले। 
3-मछलीशहर पड़ाव से किशन काफी के तरफ जाने वाले।
4-बदलापुर पड़ाव बैरियर से ओलन्दगंज के तरफ जाने वाले। 
5-नक्खास तिराहा (सद्भावना) से ओलन्दगंज के तरफ जाने वाले।
6-सुतरहट्टी तिराहे से कोतवाली के तरफ जाने वाले।
7-चाँद मेडिकल तिराहे से कोतवाली की तरफ जाने वाले। 
8-अशोक टाकिज तिराहा (सद्भावना) से चहारसू के तरफ जाने वाले। 

*वैकल्पिक पार्किंग स्थल*
1- बदलापुर पड़ाव  बी -मार्ट के सामने सेंटर पार्किंग।
2- सद्भावना पुल किला के पीछे रोड के किनारे।
3- अशोक टॉकीज के आगे किला के तरफ जाने वाली रोड पर किला साइड में। 

नोटः- भंडारी, सुतरहट्टी, अटाला, किला, अशोक टाकिज, सद्भावना पुल, नक्खास तिराहा, जोगियापुर का रास्ता पूर्व की भांति चलेगा।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने जारी की दूसरी सूची जानें किसे कहां से लड़ा रही है चुनाव देखे सूची

यूपी में सात चरण में मतदान, जानें किस चरण में कौन सीट का होगा मतदान

भीषण हादसा: स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन को रौदा, घटनास्थल पर तीनो की मौत