नगर पालिका के 28 हजार घरो को मिल रहा है दूषित जल,जिम्मेदार है खामोश जल की वसूली है जारी

जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर क्षेत्र में जल मूल्य देना उपभोक्ताओं की मजबूरी है। पानी का कनेक्शन लेने वाले नगर के 28 हजार उपभोक्ताओं से जल मूल्य भी वसूला जाता है, जो जल कर के अतिरिक्त है। जल मूल्य समय से जमा करने के बावजूद लोगों को शुद्ध पानी नसीब नहीं हो रहा है। पानी में गंदगी और बदबू है। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है।
नगर पालिका परिषद जौनपुर में तीन लाख से अधिक की आबादी है। यहां 28 हजार घर ऐसे हैं जहां पानी के कनेक्शन दिए गए हैं। हर महीने इनसे जलकर वसूला जाता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक नगर पालिका की ओर से सुबह और शाम दो समय पानी की आपूर्ति की जाती है। न तो सुबह पानी उपयोग लायक आता है और ना ही शाम को। पानी में पीलापन और बदबू होती है। बार-बार शिकायतों के बावजूद भी नगर पालिका की ओर से कोई इंतजाम नहीं कराए जा रहे हैं। मधारे टोला, मुफ्ती मोहल्ला, ताड़तला, ढालगर टोला आदि क्षेत्रों में सप्लाई में गंदा पानी आता है। पूर्व सभासद अरुण यादव ने बताया कि यह समस्या मधारे टोला हाट मिलियन वाली गली में, चकप्यार अली, सिपाह में जिन जगहों पर सीधे मिनी ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई की जाती है, उसमें बालू पहुंच रहा है, वह पीने योग्य नहीं है। मुफ्ती मोहल्ला वार्ड के सभासद फैसल ने बताया कि उनका वार्ड घनी आबादी वाला क्षेत्र है। मुफ्ती मोहल्ला में 25 तो मुल्ला टोला में 50 घरों में गंदा पानी आता है। इसके अलावा मुफ्ती मोहल्ला प्राथमिक विद्यालय व तूतीपुर में मिनी ट्यूबवेल से बालू वाला पानी आ रहा है।
आंकड़ों के अनुसार नगर पालिका क्षेत्र के करीब 39 हजार 474 घरों से टैक्स लिया जाता है। इसमें हाउस टैक्स व वाटर टैक्स वसूला जाता है लेकिन 28 हजार घरों से इन दोनों टैक्स के अलावा जल मूल्य भी वसूला जाता है। इसको लेकर वर्ष 2023-24 के लिए नगर पालिका का 8.45 करोड़ का लक्ष्य रखा गया था। इसमें 90 फीसदी से अधिक की वसूली पूरी हो चुकी है।
यह है जल मूल्य :-
नगर पालिका परिषद जौनपुर में ऐसे लोगों से जल मूल्य वसूला जाता है, जिनके घरों में जलकल कनेक्शन के जरिए पानी पहुंचता है। इनसे सालाना 600 रुपये जल मूल्य वसूला जाता है। यह धनराशि हर महीने दिए जाने वाले जल कर के अलावा उपभोक्ताओं को जमा करनी पड़ती है।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पवन कुमार का दावा है कि नगर पालिका की तरफ से सभी को शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाता है। साथ ही जल मूल्य उन्हीं से लिया जाता है, जिनके घरों में जलकल का कनेक्शन दिया जाता है। गंदे पानी की आपूर्ति की जांच कराएंगे। 

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया