शीतलपुर टिकरी में चला मिशन शक्ति जागरूकता अभियान 5.0
महिलाओं एवं बेटियों को किया गया जागरूक
थरवई / मंगलवार को थाना क्षेत्र थरवई के नया पुरवा शीतलपुर टिकरी में मिशन शक्ति व एंटीरोमियो टीम द्वारा जाकर गांव की महिलाओं व बेटियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कन्या सुमंगला योजना, विधवा पेंशन योजना, शादी अनुदान योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। नारी सुरक्षा नारी सम्मान पर भी विशेष बल देते हुए उनकी सुरक्षा व अधिकार को लेकर जागरूक किया गया। जिसके लिए बनाए गए वूमेन हेल्प लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 के बारे में बताते हुए साइबर अपराध को लेकर जानकरी देते हुये दिए गए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर बताया गया। इस मौके पर मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी निधि पटेल, दिव्या यादव आदि मौजूद रहे।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment