पीएम सूर्य घर योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू: बिजली बिल में भारी कटौती का सुनहरा अवसर

सिरकोनी (जफराबाद)। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत सोलर रूफटॉप प्लांट के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया गुरुवार से सिरकोनी विकास खण्ड में प्रारंभ हो गई है। योजना का लाभ लेने के लिए आम जनता को सचिवों व ग्राम प्रधानों के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है

खण्ड विकास अधिकारी नीरज जायसवाल ने बताया कि योजना के अंतर्गत तीन किलोवाट के सोलर संयंत्र पर कुल 60 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। केंद्र सरकार की ओर से ₹78,000, जबकि प्रदेश सरकार की ओर से ₹30,000 की छूट दी जा रही है। इससे पहले जहां तीन किलोवाट क्षमता वाले आवासीय बिजली कनेक्शन का बिल ₹2100 से ₹2500 तक आता था, वहीं सोलर पैनल लगवाने के बाद यह बिल घटकर ₹300-₹400 प्रति माह तक रह जाएगा।

दो किलोवाट संयंत्र पर 70 प्रतिशत सब्सिडी

दो किलोवाट के संयंत्र पर केंद्र सरकार ₹80,000 व प्रदेश सरकार ₹30,000 की सब्सिडी दे रही है। दोनों संयंत्रों को किश्तों में भी लगवाने की सुविधा उपलब्ध है, जिससे आम नागरिकों के लिए इसे और अधिक सुलभ बनाया गया है।

पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज

रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड और बिजली कनेक्शन की स्लिप अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन कार्य के लिए ब्लॉक स्तर पर तीन सदस्यीय टीम लगाई गई है, जो इच्छुक लोगों को योजना की जानकारी देकर पंजीकरण में सहायता कर रही है।

खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि यह योजना आम जनता के लिए लाभकारी व भविष्य की ऊर्जा आवश्यकताओं के लिए अत्यंत उपयुक्त है। साथ ही उन्होंने अपील की कि अधिक से अधिक लोग इस योजना से जुड़कर पर्यावरण की रक्षा और बिजली बचत में भागीदार बनें।


Comments

Popular posts from this blog

कक्षा 9 के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, पेट्रोल पंप के पीछे मिला शव, गांव में फैली सनसनी

जनता का फोन उठाना अधिकारियों की जिम्मेदारी : सांसद -बाबू सिंह कुशवाहा

सपा का 26 जुलाई को आरक्षण दिवस पर संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा:-राकेश मौर्य*