राज्य कर विभाग व्यापारियों के प्रति दमनकारी नीति अपना रहा है : दिनेश टंडन



व्यापारी उत्पीड़न के विरुद्ध व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

जौनपुर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के आवाहन पर व्यापारियों के साथ हो रहे कथित उत्पीड़न के विरोध में जौनपुर जनपद के व्यापारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

इस ज्ञापन में जीएसटी विभाग द्वारा धारा-79 के अंतर्गत बैंक खाते सीज करनेसर्वे और छापे की आड़ में सचल दलों द्वारा उत्पीड़न, और न्याय की अनुपलब्ध व्यवस्था को लेकर व्यापक नाराजगी जताई गई है।

ज्ञापन देने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन ने किया। उन्होंने बताया कि राज्य कर विभाग व्यापारियों के प्रति दमनकारी नीति अपना रहा है। व्यापारियों के बैंक खाते बिना समुचित सूचना के सीज कर दिए जा रहे हैं, और ईमेल के जरिए भेजे गए नोटिस कई बार व्यापारियों की जानकारी में नहीं आ पाते, जिससे वे समय से अपील दाखिल नहीं कर पाते।

ट्रिब्यूनल गठन न होने से व्यापारी असहाय

दिनेश टंडन ने यह भी बताया कि सरकार द्वारा जीएसटी अपीलेट ट्रिब्यूनल गठन की घोषणा तो कर दी गई थी, लेकिन अब तक उसका गठन नहीं हो सका, जिससे व्यापारी न्यायिक अपील के अधिकार से वंचित हैं।

एटा में घंटा-घुंघरू कुटीर उद्योग पर दबाव

नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने कहा कि एटा जिले के जलेश्वर क्षेत्र, जो कि घंटा व घुंघरू निर्माण के लिए प्रसिद्ध कुटीर उद्योग क्षेत्र है, वहाँ भी सर्वे और जांच के नाम पर अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर व्यापारियों को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। यह स्थिति सिर्फ एटा की नहीं, बल्कि प्रदेश के अनेक जनपदों की है।

सचल दल द्वारा जुर्माना और भ्रष्टाचार के आरोप

जिला संरक्षक राजदेव यादव एवं नगर संरक्षक अशर्फीलाल जायसवाल ने आरोप लगाया कि सचल दल ई-वे बिल व अन्य दस्तावेज सही होने के बावजूद मानवीय त्रुटियों का हवाला देकर भारी जुर्माना वसूलते हैं, जिसे अपील के जरिए वापस दिलाने की बात कह कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है।

प्रमुख व्यापारी प्रतिनिधियों की उपस्थिति

प्रतिनिधि मंडल में जिला महामंत्री रामकुमार साहूअरशद कुरैशीरमेश बरनवालविजय गुप्तामनोज कुमार साहूमुन्नालाल अग्रहरिबनवारीलाल गुप्ताअमर जौहरीराकेश जायसवालसंतोष कुमार साहूअरविंद जायसवालयशवंत साहूगुलजारीलाल गुप्ताराजीव कुमार साहूशाहिद मंसूरीविमल भोजवालसतीश गुप्ताचंदन सेठहफिज शाहशिवम बरनवाल आदि प्रमुख व्यापारी नेता उपस्थित रहे।

व्यापारियों का आभार

कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ उपाध्यक्ष नगर रामकुमार साहू ने सभी उपस्थित व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलनात्मक कार्यक्रम भी हो सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कक्षा 9 के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, पेट्रोल पंप के पीछे मिला शव, गांव में फैली सनसनी

जनता का फोन उठाना अधिकारियों की जिम्मेदारी : सांसद -बाबू सिंह कुशवाहा

सपा का 26 जुलाई को आरक्षण दिवस पर संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा:-राकेश मौर्य*