बिकरू कान्ड में फंसे पुलिस के अधिकारी और सिपाही,कार्यवाही होने की प्रबल संभावना
बहुचर्चित बिकरू कांड में जांच की आंच में फंसे अफसरों के अलावा 76 और पुलिसकर्मियों पर गाज गिरने के संभावना बढ़ गई है। एडवोकेट ने आधा दर्जन आईपीएस, 16 पीपीएस अधिकारियों समेत 54 पुलिस कर्मियों पर संलिप्तता का आरोप लगाकर सूची सौंप दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए गृह सचिव यूपी को पत्र भेजकर कार्रवाई कराने और गृह मंत्रालय को अवगत कराने के लिए निर्देशित किया है।
गृह मंत्रालय में तैनात अनुभाग अधिकारी राकेश सिन्हा ने गृह सचिव को पत्र भेजा है। एडवोकेट सौरभ सिंह भदौरिया के मुताबिक गृह मंत्रालय में 76 पुलिस कर्मियों की शिकायत की गई थी। इसमें 6 आईपीएस भी हैं। यह वह अधिकारी हैं जिन्होंने समय-समय पर विकास दुबे और जयकांत बाजपेई की मदद की है। इसके अलावा बाकी के पुलिस कर्मियों ने निचले स्तर पर कानून से बचाने में दोनों कुख्यातों का साथ दिया है। एडवोकेट ने बताया कि अगले सप्ताह गृह सचिव ने बयान देने के लिए बुलाया है।
होना ही चाहिए
ReplyDelete