जनपद के कृष्णा हार्ट केयर सेंटर पर नयी तकनीकी सुविधा युक्त ऑर्थोपेडिक थिएटर का शुभारंभ



जौनपुर। कृष्णा हार्ट केयर और इनफर्टिलिटी सेंटर पर अब नयी तकनीकी सुविधा संपन्न उच्चिकृत ज़ोईंटरिप्लेसमेंट मॉड्यूलर ऑर्थोपेडिक ऑपरेशन थिएटर का शुभारंभ वरिष्ठ फिजिशियन डॉ एसएस द्विवेदी और जनपद की वर्तमान सीएमओ लक्ष्मी सिंह के द्वारा किया गया, इस इस कार्यक्रम में आईएमए के प्रेसिडेंट डॉक्टर एनके सिंह वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जेपी सिंह और सिनीयर   निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ मनमोहन सिंह उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह में सीएमओ लक्ष्मी सिंह ने कृष्णा हार्ट केयर पर स्थापित आर्थ्रोप्लास्टी लैब को पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठतम बताते हुए कहा कि  अब जनपद में हिप रिप्लेसमेंट को पूरी कुशलता के साथ संपादित किया जा सकता है।और डॉ शिव सूरत द्विवेदी ने कृष्णा हार्ट केयर पर स्थापित, आर्थ्रोप्लास्टी लैब से गरीब मरीजों का निःशुल्क या कम दाम में उनके इलाज में सहायक होगा। डॉ रॉबिन सिंह  ख्यतिलब्ध कार्डीआलॉजिस्ट हरेंद्र देव सिंह के पुत्र है। इस समारोह में जनपद के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। डॉ अरविंद, डॉ विकास सिंह, डॉ राजेश कुमार, डॉ अशोक यादव, डॉ अशोक पटेल, डॉ केएन सिंह मड़ियाहूं, डॉ वीके सिंह, डॉ अरुण मिश्रा, डॉ शशि प्रताप, डॉ राहुल श्रीवास्तव, डॉ नवीन सिंह, डॉ अखिलेश सिंह,        डाॅ आर आर मौर्य तथा डॉ आरके त्रिपाठी,          डॉ सुभाष सिंह डॉ पंखुड़ी, डॉ शिखा शुक्ला, डॉ बीना, डॉ कुसुम, डॉ रुचिरा, डॉ सुभाष सिंह, डॉ शैली, डॉ संजय सिंह तथा प्रदीप सिंह सफायर विपिन सिंह ,संजय यादव , आशु सिंह, फार्मासिस्ट उपेंद्र सिंह ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश सिंह ,अधिवक्ता दुष्यंत सिंह ,जनपद के  मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी तथा तथा उनके उनके कार्यकर्ताओं ने भाग लिया कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह ने बताया कि जिस तरह से कृष्णा हार्ट केयर फर्टिलिटी सेंटर 22 सालों से जनपद में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करता आया है और निःशुल्क गरीबों की सेवा की है उसी तरह से कृष्णा हार्ट केयर एवं फर्टिलिटी सेंटर के साथ ट्रामा और रिप्लेसमेंट विभाग के जुड़ने से समाज को इस विधा की नयी सुविधाओं को जनपद के जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी और कृष्णा हार्ट के समाज के प्रति सामाजिक सरोकारों और उनके दायित्वों के प्रति और गरीब मरीजों के प्रति सदैव समर्पित रहेगा । पूरे कार्यक्रम का संचालन डॉ कमर अब्बास  नीमा प्रेसिडेंट ने किया 

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची