यूपी रच रहा है आत्मनिर्भरता के नए आयाम: कुलपति प्रो. वंदना सिंह


पीयू में उत्तर प्रदेश दिवस समारोह का हुआ आयोजन

जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में शनिवार को उत्तर प्रदेश दिवस समारोह का धूमधाम से  मनाया गया। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने समारोह के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. प्रख्यात आल्हा सम्राट फौजदार सिंह ने वीर रस में की गई अपनी प्रस्तुति से लोगों का मनमोह लिया. विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया.

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि  एक समय था जब यहां का युवा रोजगार की तलाश में महानगरों और विदेशों का रुख करता थालेकिन आज वही युवा अपनी प्रतिभापरिश्रम और नवाचार से स्वयं रोजगार सृजन कर रहा है।" उन्होंने विद्यार्थियों से नई तकनीक अपनानेकौशल अद्यतन करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। विश्वविद्यालय की शोधखेलएनसीसी और एनएसएस गतिविधियों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बना रहा है। समारोह उत्तर प्रदेश की प्रगति और युवा शक्ति को समर्पित रहाजो राज्य के विकास संकल्प को मजबूत करने का प्रतीक बना।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद सिंह ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम में कथक, कजरी और आल्हा की मनमोहक प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया। विशेष रूप से आल्हा सम्राट फौजदार सिंह की जोरदार वीर रस प्रस्तुति दर्शकों के रग रग मे समा गयी. उन्होंने पृथ्वीराज चौहान का राणा प्रताप के युद्ध की प्रस्तुति आल्हा में की. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संयोजन सह नोडल अधिकारी डॉ. अन्नू त्यागी ने किया. स्वागत भाषण प्रो. प्रदीप कुमार ने दियाजबकि संचालन नोडल अधिकारी डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन शशिकांत यादव ने प्रस्तुत किया। समारोह मेँ शामिल प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर प्रो. मनोज मिश्रप्रो. मिथिलेश सिंह,प्रो. रवि प्रकाशडा. अन्नू त्यागीडा. शशिकांत यादवडा. सुनील कुमारडा. अमरेंद्र सिंहडॉ प्रमोद यादवडॉ श्याम कन्हैयाडॉ .नीरज अवस्थी डॉ पुनीत सिंह आदि उपस्थित थे.


Comments

Popular posts from this blog

कबीरूद्दीनपुर में खूनी संघर्ष पुराने विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर सीसीटीवी असलहा लहराने का वीडियो हुआ वारयल

मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से 2 लाख लाभार्थियों के खातों में भेजी 2000 करोड़ की अनुदान राशि

बोलेरे की टक्कर से बाइक सवार युवक की गई जान साथी घायल