नेवादा में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत बेटियों को किया गया जागरूक

जफराबाद।
मिशन शक्ति फेज-5 के तहत सोमवार को क्षेत्र के अभिनव पब्लिक इंटर कॉलेज नेवादा में बालिकाओं को आत्मनिर्भर, जागरूक और निडर बनने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान छात्राओं को शासन की विभिन्न सुरक्षा और सहायता योजनाओं की जानकारी दी गई तथा समाज में निर्भीक होकर अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने का संकल्प दिलाया गया।

कार्यक्रम में थाना जफराबाद की एंटी रोमियो टीम की महिला उपनिरीक्षक मिथिलेश कुमारी और प्रज्ञा सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर बेटी को न सिर्फ खुद के लिए बल्कि अपने परिवार, रिश्तेदारों और आसपास की अन्य महिलाओं को भी जागरूक करना चाहिए। उन्होंने छात्राओं को बताया कि किसी भी आपात स्थिति में शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों — पुलिस आपातकालीन सेवा 112, स्वास्थ्य सेवा 102/108, वूमेन पावर लाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, तथा साइबर अपराध शिकायत 1930 — का तुरंत उपयोग करें।

इस मौके पर एचसीपी दयाशंकर पांडेय और कांस्टेबल सीमा गुप्ता ने सरकार की प्रमुख योजनाओं जैसे विधवा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, नशा मुक्ति अभियान, और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इन योजनाओं का उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने पुलिस टीम एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और छात्राओं से मिशन शक्ति के संदेश को समाज में प्रसारित करने का आह्वान किया।

Comments

Popular posts from this blog

समर्थ पोर्टल पर सुझाव देकर ‘विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ मिशन में भागीदार बनें: जिलाधिकारी

जौनपुर में जुआ खेलते हुए 5 युवक गिरफ्तार, वायरल वीडियो के बाद पुलिस की कार्रवाई

छत से फायरिंग करने वाला दबंग गिरफ्तार, मामूली विवाद में चली गोली