डीआईजी सीआरपीएफ ने दिलाई भ्रष्टाचार मुक्त भारत की शपथ



थरवई (प्रयागराज) : सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र परिसर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र के डीआईजी धीरज कुमार रहे। इस अवसर पर उन्होंने जवानों को भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण की शपथ दिलाई और जीवन के हर क्षेत्र में ईमानदारी, सत्यनिष्ठा एवं पारदर्शिता बनाए रखने का संकल्प दोहराया। डीआईजी धीरज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि “भ्रष्टाचार एक ऐसी सामाजिक बुराई है जो आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक विकास में सबसे बड़ी बाधा बनती है।” उन्होंने सभी अधिकारियों व जवानों से आह्वान किया कि वे अपने कार्यों में पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखें। उन्होंने कहा कि यदि हर नागरिक ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से अपने दायित्वों का पालन करेगा तो भ्रष्टाचार स्वतः समाप्त हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि समाज को स्वच्छ और पारदर्शी बनाने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए जागरूक रहना चाहिए और किसी भी प्रकार के अन्याय या अनैतिक कार्य के खिलाफ खड़े होना चाहिए।सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर जवानों ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि वे न केवल स्वयं ईमानदार रहेंगे, बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक करेंगे।कार्यक्रम में डीआईजी मेडिकल डॉक्टर विनय अग्रवाल। उप कमांडेंट राकेश त्रिपाठी सहायक कमांडेंट दिनेश चंद्र मिश्रा मनोज तिवारी समय जैन एस एम राम जी सिंह , जवान एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

समर्थ पोर्टल पर सुझाव देकर ‘विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ मिशन में भागीदार बनें: जिलाधिकारी

जौनपुर में जुआ खेलते हुए 5 युवक गिरफ्तार, वायरल वीडियो के बाद पुलिस की कार्रवाई

छत से फायरिंग करने वाला दबंग गिरफ्तार, मामूली विवाद में चली गोली