वैभव विश्वकर्मा के दम पर जीता देव स्पोर्ट्स फाइनल मुकाबला
फाफामऊ / देव स्पोर्ट्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे अंडर 12 नवरात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार देव स्पोर्ट्स बनाम तुलसी क्रिकेट क्लब कुंडा के बीच निर्धारित 40 ओवर का फाइनल मैच खेला गया जिसमें देव स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया बल्लेबाजी करने उतरी तुलसी क्रिकेट क्लब ने 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाने में कामयाब रही जिसमें सु्प्लेंद्र यादव 47 रन युवराज शुक्ला 19 रन श्याम सिंह यादव 18 आदर्श मिश्रा 15 रन यशस्वी मिश्रा 11 रन अभिनव सिंह 10 रन का योगदान रहा गेंदबाजी श्रेयांश पटेल 2 विकेट आयुष्मान मिश्रा 2 विकेट सजल 2 विकेट विकास पटेल 1 विकेट वैभव विश्वकर्मा 1 विकेट लेने में कामयाब रहे वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी देव स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने 36.1 ओवर में 7 विकेट खो कर 155 रन बनाकर फाइनल का खिताब अपने नाम किया जिसमें वैभव विश्वकर्मा 110 गेंद में 91 रन नाबाद बनाएं आकाश पटेल 23 रन गेंदबाज़ी में श्याम सिंह यादव 2 विकेट मैन ऑफ द मैच वैभव विश्वकर्मा 110 गेंद में नाबाद 91 रन बेस्ट बल्लेबाज वैभव विश्वकर्मा 4 मैच में 176 रन बेस्ट गेंदबाज श्रेयांश पटेल 4 मैचों में 10 विकेट चटकाए इस दौरान भागीदारी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन प्रजापति विकास यादव राजेश कुमार यादव अजिंक दुबे सुरेंद्र कुमार पटेल सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना कि टूर्नामेंट आयोजक रामचंद्र प्रजापति धीरेंद्र कुमार पाल बादल कुमार आनंद त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment