मऊ से बहला-फुसलाकर लाई गई युवती से सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार


लाइन बाजार थाना क्षेत्र के महंगुपुर में घटी वारदात, एक आरोपी अब भी फरार

जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के महंगुपुर गांव में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पीड़िता की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस ने तीन नामजद युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता मऊ जनपद की निवासी है। उसकी सोशल मीडिया चैटिंग के जरिए आरोपियों में से एक युवक से पहचान हुई थी। उसी के बहाने युवती को जौनपुर बुलाया गया, जहां उसे महंगुपुर क्षेत्र में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया।

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को ही मामला दर्ज कर लिया था। सोमवार को युवती का मेडिकल परीक्षण कराया गया।

थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सतीश मौर्य निवासी बिहरोजपुर थाना जफराबाद तथा वारिश अली निवासी ताड़तला थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरा आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि युवती को तीनों युवक बहला-फुसलाकर मऊ जनपद से जौनपुर लाए थे। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, वहीं फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं।


Comments

Popular posts from this blog

समर्थ पोर्टल पर सुझाव देकर ‘विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ मिशन में भागीदार बनें: जिलाधिकारी

जौनपुर में जुआ खेलते हुए 5 युवक गिरफ्तार, वायरल वीडियो के बाद पुलिस की कार्रवाई

छत से फायरिंग करने वाला दबंग गिरफ्तार, मामूली विवाद में चली गोली