बीएड प्रवेश परीक्षा 06 अगस्त को,जानें प्रशासन की क्या है तैयारी


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा अनुभाग-7 उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के आदेश के क्रम में संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड द्विवार्षिक 2021-23 का आयोजन जनपद के 67 परीक्षा केंद्र पर 6 अगस्त 2021 को दो पाली प्रथम पाली 9.00 से 12.00 तथा द्वितीय पाली अपराहन 2.00 बजे से 5.00 बजे तक संपन्न होगी। परीक्षा को सूचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को परीक्षा हेतु केंद्र प्रतिनिधि एवं प्रत्येक केंद्र पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। प्रत्येक स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर नकलविहीन एवं पारदर्शी परीक्षा संपन्न कराएंगे। उक्त परीक्षा से संबंधित बैठक 03 अगस्त 2021 को अपराहन 4.00 बजे कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में आयोजित की गई है। उक्त बैठक में तैनात/अन्य संबंधित अधिकारी समय से बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा की सूचिता बनाए रखने के लिए तथा परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण करने एवं शांति विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु परीक्षा के मध्य केंद्र प्रतिनिधियों एवं स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं सूचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश मोबाइल नंबर 9454417649 को गोमती नदी के दक्षिणी भाग एवं सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार अग्निहोत्री मोबाइल नंबर 9454417107 को गोमती नदी के उत्तरी भाग में स्थित परीक्षा केंद्र पर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किया जाता है। जो परीक्षा के दौरान निरंतर भ्रमणशील रहकर शांत एवं विधि व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड