हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद में 8.30 लाख लगेंगे झंडे, डीएम जौनपुर ने किया शुरूआत, झंडा वितरित



जौनपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रट सभागार में अधिकारियों को झंडा वितरित कर की।जिलाधिकारी ने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा झंडा लगाया जा रहा है जिसके क्रम में जनपद में कुल 8.30 लाख झंडे लगाए जाएंगे। उन्होंने ने जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार को निर्देशित किया कि अमृत सरोवर, पंचायत भवनों सहित सार्वजनिक भवनों पर झंडा लगाया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी कार्यालय अध्यक्षों को निर्देशित किया कि उनके कार्यालयों पर झंडा लगाया जाए, चौराहों को तिरंगा लाइट से सजाया जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने का कार्य किया जाए।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट आयुष चौधरी, जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर0डी0 यादव, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, सहित कलेक्ट्रेट बार के पदाधिकारी जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में डीएम ने इन अधिकारियों को लगाई फटकार, जानिए क्या दिया निर्देश

समर्थ पोर्टल पर सुझाव देकर ‘विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ मिशन में भागीदार बनें: जिलाधिकारी

जौनपुर में जुआ खेलते हुए 5 युवक गिरफ्तार, वायरल वीडियो के बाद पुलिस की कार्रवाई