पुलिस ने मनाया आतंकवाद दिवस
जौनपुर , 21 मई । जौनपुर में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर जिले के समस्त थाना व इकाईयों में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा आतंकवाद व हिंसा का डटकर विरोध करने व विघटनकारी शक्तियों से लडने एवं अहिंसा व सहनशीलता की परंपरा को कायम रखने की शपथ दिलाई और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने कहा कि
देश के छठे प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में हत्या कर दी गयी थी । वह 1984 में अपनी मां एवं प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की अंगरक्षकों द्वारा हत्या कर देने के बाद प्रधानमंत्री बने। उन्होंने महज 40 वर्ष की आयु में देश के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण किया।
Comments
Post a Comment