डीएम के निर्देश पर गठित टास्क फोर्स ने फर्जी अस्पतालों में मारा छापा

मछलीशहर में चार अस्पताल सील, एक संचालक फरार

जौनपुर -बिना पंजीकरण के अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के खिलाफ गठित टास्क फोर्स टीम ने गुरुवार को मछली शहर के आधा दर्जन अस्पतालों में जबरदस्त छापेमारी की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ की टीम ने बिना रजिस्ट्रेशन के चलने वाले चार अस्पतालों को सील कर दिया । उधर एक अस्पताल का संचालक गिरफ्तारी के खौफ से फरार हो गया।
डीएम डॉ दिनेश चंद्र ने दो दिन पहले ही जिले भर में सभी फर्जी अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए टास्क फोर्स गठित किया था लेकिन अपोलो हॉस्पिटल में बुद्धवार को प्रसव के दौरान हुई प्रसूता की मौत और हंगामे के बाद प्रशासन की नींद आखिरकार खुल गई।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग व तहसील प्रशासन की टीम नगर में चल रहे अवैध अस्पतालों की जाँच की गई।
जांच के दौरान अस्पताल का पंजीकरण,नवीनीकरण आदि कागज नहीं दिखा पाने के कारण टीम ने तीन अस्पताल सील कर दिया। वहीं एक संचालक अस्पताल बंद कर फरार हो गया। नगर के अपोलो अस्पताल में जमुहर के दहेला गांव निवासी बबीता की सीजेरियन आपरेशन के दूसरे दिन मौत हो गई थी। जिसके बाद जिला प्रशासन के निशाने पर यह अस्पताल पूरी तरह से आ गया था।
नगर के चुंगी चौराहा स्थित सीटी हॉस्पिटल पहुंची। वहां कोई चिकित्सक नहीं था मौके से सभी फरार थे। तीन मरीज भर्ती जरूर थे। जिन्हें एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती किया गया।
इसके बाद टीम रोडवेज के निकट विद्यावती अस्पताल पहुंची। किंतु वहां अस्पताल के बाहर ताला लटक रहा था। गिरफ्तारी के डर से सभी मौके से फरार हो गए थे।
इसके बाद नंदलाल का पूरा में स्थित मां चंद्रावती क्लिनिक पहुंची। जहां अस्पताल तो खुला था किंतु मौके से सभी फरार थे। उसे भी टीम ने सील कर दिया। उसके बाद मछलीशहर क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल पहुंची। वहां भी सभी फरार थे। इसे भी सील कर दिया गया।

बाक्स
टास्क फोर्स का अभियान रहेगा जारी
मछलीशहर। डीएम के निर्देश पर गठित टास्क फोर्स टीम में शामिल सीएचसी के अधीक्षक अजय सिंह ने बताया क्षेत्र के अवैध अस्पतालों के खिलाफ जांच जारी रहेगी। अभी तक चार हॉस्पिटल अवैध रूप से संचालित होने के कारण सील किए जा चुके है।
बहुत जल्द इन सभी के खिलाफ मछली शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची बिजली टीम पर व्यापारी भड़के

डीएम कार्यालय के सामने व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार