जौनपुर समर्थ पोर्टल पर पहुंचा प्रदेश में शीर्ष पर — जिलाधिकारी के नेतृत्व व जनसहभागिता से मिली बड़ी सफलता


जौनपुर, 16 अक्टूबर 2025 (सू0वि0)।
मा० प्रधानमंत्री एवं मा० मुख्यमंत्री जी के “विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश 2047” के संकल्प को साकार करने की दिशा में जौनपुर जनपद ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। समर्थ पोर्टल पर जनपदवासियों द्वारा दिए गए अमूल्य एवं सकारात्मक सुझावों के चलते जौनपुर प्रदेश में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है।

जिलाधिकारी ने इस उपलब्धि पर समस्त जनपदवासियों, उपजिलाधिकारियों, बीडीओ, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा और मुख्य सचिव के निर्देशन में समर्थ पोर्टल की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है, जिसका परिणाम है कि आज जौनपुर प्रदेश में शीर्ष पर है।

उन्होंने मीडिया बंधुओं के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सामूहिक प्रयास का परिणाम है। जिलाधिकारी ने सभी से अपील की कि 31 अक्टूबर 2025 तक अधिक से अधिक लोग अपने सुझाव देकर जनपद की शीर्ष स्थिति बनाए रखें और जनभागीदारी सुनिश्चित करें।

विकसित भारत 2047 के तहत समर्थ पोर्टल पर कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित 12 सेक्टरों और 3 थीमों पर सुझाव मांगे जा रहे हैं, ताकि नागरिकों के विचारों को विजन डॉक्यूमेंट में शामिल किया जा सके।

विकसित भारत का लक्ष्य वर्ष 2047 तक — यानी स्वतंत्रता के 100वें वर्ष में — भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करना है। इसमें समावेशी आर्थिक भागीदारी, उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सेवा, सामाजिक समानता और नवाचार आधारित प्रगति पर बल दिया गया है।

भारत सरकार का विजन 2047 समावेशी विकास, स्थिरता, नवाचार और सुशासन पर केंद्रित है, जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग की समृद्धि सुनिश्चित हो सके। नागरिक MyGov पोर्टल के माध्यम से भी अपने सुझाव और विचार साझा कर विकसित भारत 2047 के निर्माण में योगदान दे सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

राज्यमंत्री के पिता के अंतिम संस्कार में उमङा जन सैलाब ,अधिकारी नेताओं ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि