शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस ने किया पैदल गस्त



                                                                            फाफामऊ / क्षेत्र में किसी भी प्रकार अव्यवस्था उत्पन्न न हो जिसको लेकर फाफामऊ थाना प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में अपनी पुलिस  टीम के साथ आम लोगों की सुरक्षा हेतु निरंतर रात्रि में गस्त कर संदिग्ध व संदिग्धों पर विशेष नजर रखा गया, यह गस्त थाना क्षेत्र फाफामऊ अंतर्गत फाफामऊ स्टेशन, फाफामऊ चौराहा, फाफामऊ गंगा घाट व शिव धाम जल चढ़ाने जा रहे कावडियो को सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए शांतिपुरम का क्षेत्र हो सभी जगह दिन हो या रात फाफामऊ पुलिस लगातार लोगों की सेवा में तत्पर है इसका नेतृत्व और मॉनिटरिंग स्वयं फाफामऊ थाना प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह कर रहे हैं गस्त करने वाली पुलिस टीम दिनेश यादव, समीर सिंह, शैलेंद्र यादव व सोनू सिंह आदि सहित फाफामऊ की पुलिस टीम आम लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चला रही है क्षेत्री पार्षद निशा गुप्ता पार्षद पति श्याम जी गुप्ता और व्यापारियों ने मिलकर फाफामऊ पुलिस की इस क्रिया शीलता पर खुशी जाहिर की

   कृष्णा मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

*चाइनीज मंझे की चपेट में आने से प्राइवेट शिक्षक की मौत*

सीएम योगी ने राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के घर पहुंचकर दिवंगत पिता को दी, श्रद्धांजलि माता समेत परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बधाते सत्वना दी।

*बक्सा थाने के गौशाला पर हुए विवाद में आया नया मोड़, बजरंगदल के जिला संयोजक सहित 11 लोगों पर दर्ज हुआ SC/ST सहित धाराओं में मुकदमा।*