नारी सम्मान वाले घरों में होता है लक्ष्मी का वास : साध्वी अन्नपूर्णा माता



रामकथा के छठवें दिन दिया नारी सम्मान का संदेश

थरवई (प्रयागराज)। क्षेत्र के पांडेश्वर नाथ धाम पडिला मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीराम कथा महोत्सव के छठवें दिन मैहर वाली साध्वी अन्नपूर्णा माता जी ने श्रद्धालुओं को श्रीराम चरित से जुड़ी प्रेरणादायक कथा सुनाईं। उन्होंने कथा के माध्यम से समाज को नारी सम्मान का महत्व बताया। कथा मंच से संबोधित करते हुए साध्वी माता जी ने कहा कि “जिस घर में नारी का सम्मान होता है, वहीं सुख, शांति और मां लक्ष्मी का वास होता है। नारी केवल घर की शोभा नहीं, बल्कि समाज और संस्कारों की आधारशिला भी होती है।” उन्होंने यह भी कहा कि आज के समाज को राम-सीता जैसे आदर्शों से सीख लेकर नारी को सर्वोच्च स्थान देना चाहिए।
कथा के दौरान साध्वी जी ने भगवान श्रीराम के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं का वर्णन करते हुए बताया कि कैसे प्रभु श्रीराम ने मर्यादा, धैर्य और आदर्श जीवन जीते हुए समाज को एक नई दिशा दी भक्ति रस में डूबे भक्तों ने साध्वी जी के प्रवचनों को श्रद्धा पूर्वक सुना और अंत में भजन कीर्तन में भाग लिया। आयोजन समिति ने बताया कि कथा सप्ताह के आगामी दिनों में विशेष झांकी और प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की जाएगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से संतोष कुमार शर्मा, उमेश सिंह, रजत शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही

Comments

Popular posts from this blog

कक्षा 9 के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, पेट्रोल पंप के पीछे मिला शव, गांव में फैली सनसनी

जनता का फोन उठाना अधिकारियों की जिम्मेदारी : सांसद -बाबू सिंह कुशवाहा

सपा का 26 जुलाई को आरक्षण दिवस पर संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा:-राकेश मौर्य*