विधायक ने अपने कार्यो का लेखा जोखा सीएम को देते हुए विकास की कई परियोजनाओं की किया मांग



जौनपुर।  बदलापुर विधानसभा के विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा ने अपने 4 साल के कार्यकाल में कराये गए कार्यों का लेखा जोखा एक पुस्तक के रूप में तैयार कराके प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को भेंट करके आशीर्वाद लिया है । 
साथ ही अपने विधानसभा के विकास हेतु  प्रमुख कई मांगो को जैसे बदलापुर में अमूल प्लांट/मिनी उद्योग/कारखाना (इनमें से कोई एक), सई नदी पर पुल (बोझनाथ घाट/करोबीर), केंद्रीय विद्यालय, नगर पंचायत बदलापुर के फेज-2 सीवर लाइन कार्य, घनश्यामपुर के गढ़ा गोपालापुर में राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल, महराजगंज को नगर पंचायत बनाये जाने, शाहगंज में बाईपास की मांग, बक्शा- तेजीबाज़ार - लोहिन्दा मार्ग का चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण, एन०एच०-56 सिंगरामऊ मिश्रौली से इमिलियाघाट - पट्टिनरेंद्रपुर होते हुए सरपतहां मोड़ एस०एच०-5 तक। लम्बाई 25 किलोमीटर, एन०एच०-56 कलिंजरा मोड़ से एन०एच०- 231मछलीशहर मोड़ तक लम्बाई 28 किलोमीटर का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को दिया जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही सभी योजनाओं व प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची