कांस्य पदक जीत कर ग्राम उत्तरगांवा के पहलवान ने बढ़ाया जिले का मान, क्षेत्रीय विधायक ने किया स्वागत
जौनपुर। महाराष्ट्र में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर जनपद आगमन पर जिले के पहलवान जनार्दन यादव को जफराबाद विधायक सहित तमाम लोगों ने माल्यार्पण करके स्वागत किया। साथ ही बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया। बता दे जनार्दन यादव महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के 57 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीते। श्री यादव ग्राम उत्तरगांवा के मूल निवासी है और मड़ईया बाबा अखाड़ा धर्मापुर के पहलवान है। महाराष्ट्र से वापस आने पर क्षेत्रीय विधायक जगदीश नारायण राय ने माल्यार्पण करके स्वागत किया। इसी क्रम में अखिल भारतीय यादव महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश यादव फौजी सहित अन्य लोगों ने भी स्वागत किया। इस अवसर पर अनिल यादव फौजी, कमलेश यादव फौजी, मेवा लाल यादव, मुन्ना राय, राकेश यादव, अवधेश यादव, प्रदीप मौर्य, राहुल कुमार, मनीष कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment