उत्तर प्रदेश में फिर 13 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला,मिली नयी जिम्मेदारियां


शासन ने मंगलवार देर रात 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। आगरा और मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्षों को हटा दिया गया है। उप्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सचिव विपिन कुमार जैन को विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म और उप्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज के सचिव जगदीश को अपर प्रबंध निदेशक यूपी मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन बनाया गया है।
आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा और फिरोजाबाद के सीडीओ चर्चित गौड़ को आगरा विप्रा. का उपाध्यक्ष बनाया गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीक्षा जैन को सीडीओ फिरोजाबाद, मुरादाबाद विप्रा. के उपाध्यक्ष मधुसूदन नागराज हुल्गी को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा और झांसी के सीडीओ शैलेश कुमार को मुरादाबाद विप्रा. का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
बलिया के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जुनैद अहमद को झांसी का सीडीओ, प्रतीक्षारत निशा को उप्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का सचिव पद पर तैनाती दी गई है। अपर प्रबंध निदेशक उप्र. मेडिकल सप्लाइज कॉर्पोरेशन आलोक कुमार को लोक सेवा आयोग, प्रयागराज का सचिव, देवरिया की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजन द्विवेदी को कुशीनगर का सीडीओ और कानपुर नगर की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुराज जैन को सीडीओ अंबेडकरनगर बनाया गया है।
इनके अलावा अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक (प्रशासन) सहकारिता खेमपाल सिंह का सचिव लोक सेवा आयोग के पद पर किया गया तबादला निरस्त करते हुए उन्हें यथावत रखा गया है। 

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

ड्रोन की दहशत : रात में आसमान पर मंडराती रहस्यमयी रोशनी, हकीकत या अफवाह!