विधायक लकी यादव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में आरोप तय जानें क्या है मामला


जौनपुर। अपर सिविल जज (एफटीसी प्रथम) की अदालत में  नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित बदलापुर पड़ाव के पास 10 वर्ष पहले हुई सड़क दुर्घटना के मामले में गाड़ी चला रहे मल्हनी विधायक लकी यादव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत था जिसमें आरोप तय हो गया है।कोर्ट ने वादी अमित को अगली तिथि 20 अप्रैल 2022 को गवाही के लिए उपस्थित होने को निर्देश दिया है। 
 बता दे वादी अमित दुबे निवासी ग्राम बहोरिकपुर,थाना महराजगंज ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि वादी 27 जनवरी 2012 को दिन में 11 बजे विद्यालय कार्य के लिए जौनपुर आ रहा था। बदलापुर पड़ाव के पास बदलापुर की तरफ से लापरवाही पूर्वक तेज गति से जा रही स्कार्पियो के चालक लकी यादव ने वादी की गाड़ी में टक्कर मार दी। इससे वादी गाड़ी समेत गिर पड़ा। उसे गंभीर चोटें आई तथा उसका वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। वादी ने कहा की गाड़ी सावधानी पूर्वक धीरे चलाएं। अभी मेरी जान चली गई होती, तब लकी ने गालियां देते हुए धमकी दी। वादी की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना की व कोर्ट में लकी के खिलाफ केस डायरी प्रस्तुत की। शुक्रवार को लकी यादव कोर्ट में हाजिर हुए और आरोप तय हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में डीएम ने इन अधिकारियों को लगाई फटकार, जानिए क्या दिया निर्देश

समर्थ पोर्टल पर सुझाव देकर ‘विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ मिशन में भागीदार बनें: जिलाधिकारी

दुष्कर्म के मामलों में जौनपुर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, कब्रिस्तान से पकड़े गए दो आरोपी