एस पी जौनपुर ने बदले थाना प्रभारियों के क्षेत्र, गैर जनपद स्थानांतरित हुए कार्य मुक्त देखे सूची
जौनपुर। चुनावों के चलते आयोग द्वारा लगाई गई आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद ही आज पुलिस अधीक्षक जौनपुर अजय कुमार साहनी ने जनपद के अन्दर थानेदारो का बड़े पैमाने पर तबादला करते हुए हुए पूर्व मे आई जी वाराणसी द्वारा गैर जनपद स्थानांतरित थानेदारो को कार्य मुक्त भी कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने अपने स्थानान्तरण आदेश में किसी का रूतबा बढ़ाया तो किसी थानेदार का रूतबा घटा भी दिया है। पुलिस अधीक्षक के इस स्थानान्तरण प्रक्रिया से विभाग में अफरा तफरी मच गयी है। दो चौकी प्रभारी भी बदले गए है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें