*नगर पालिका के अधिकारी तत्काल निराकरण करें,*

*जौनपुर के मां चौकियां धाम क्षेत्र में कूड़ो के अंबार,*

*बदबूदार कूड़ो पर से लोग आने जाने को मजबूर,*
         


*जौनपुर: चौकिया चौराहा पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास लगा हुआ है कूड़ो का अंबार,*
 आरके साहू  कॉलोनी जो की बहुत पुरानी कॉलोनी है, उक्त कॉलोनी में बाहर आने का मात्र एक ही रास्ता है, उस रास्ते को नगर पालिका द्वारा विगत एक माह से खोद कर छोड़ दिया गया है, यह कहकर कि जल्द ही बनेगा और एक महीने से कॉलोनी वासियों को आने-जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, कॉलोनी के कुछ लोगों ने चंदा लगाकर उक्त नाली को एक बार बनवाया, फिर से नगर पालिका द्वारा इसे नाली सफाई के नाम पर खोद कर छोड़ दिया गया, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है, छोटे-छोटे बच्चे कई बार साइकिल लेकर इसमें गिर चुके हैं और इस कॉलोनी में एक जूनियर हाई स्कूल भी चलता है जो की स्कूल खुलने में अभी बस मात्र कुछ दिन ही बाकी है, ऐसे में राहगीरों का आने जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है
 कॉलोनी में कूड़ा की समस्या आए दिन होता है, 
चौकिया चौराहे के  दुकानदार अपने दुकान का कूड़ा भी लाकर इस कॉलोनी में खाली स्थान पर फेंक कर चले जाते हैं, जिससे आए दिन बदबू होती है, और बीमारियां हो रही है,
 अभी तक नगर पालिका प्रशासन द्वारा इस कॉलोनी में कोई भी सुविधा प्राप्त नहीं हुआ है और ना ही किसी खंबे पर लाइट लगी हुई है,

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली