*पड़िला महादेव मंदिर का मुख्य द्वार बना वाहन स्टैंड दर्शनार्थियों को मंदिर जाने में होती है दिक्कत *
थरवई / प्रायागराज के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक पाण्डेश्वर नाथ धाम पड़िला धाम के नाम से भी जाना जाता जो पंचकोषी परिक्रमा में भी आता जिसमें दूर दूर से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं बीते कुछ समय पहले मंदिर का सौंदरीकरणभी किया जिसमें कुम्भ व पर्यटन विभाग द्वारा कार्य हुआ और मंदिर को भव्य स्वरूप में देखा जा रहा। इस कार्य के दौरान लगे कुछ पत्थरों में मैटेरियल कम लगने के कारण उखड़े हुए हैं जो खतरा साबित हो सकता है कब निकल कर गिर जाए कोई भरोसा नहीं। वहीं मंदिर के निकट बने कॉरिडोर बना है मंदिर आने जाने के मार्ग में अनियमितता तरीके से खड़ी बाइकों से दर्शन करने आने जाने वालों को जाने में काफी मुश्किल होती है।
कृष्ण मोहन मौर्य ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment