*निषाद,कोल,भील,बिंद,केवट,मल्लाह,मझवार,कहार,कश्यप,रैकवार,बाथम, गोडिया ,मछुआरा ,आदिवासी,मूलनिवासी का अधिकार छीन रही है भाजपा:-शंखलाल मांझी*


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर PDA जनपंचायत कार्यक्रम आयोजित कर चौपाल एवं जनसंपर्क कार्यक्रम में स्वजातीय बंधुओं के बीच में पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद शंखलाल मांझी ने विधानसभा क्षेत्र सदर जौनपुर के ग्राम अब्बोपुर में तथा विधानसभा क्षेत्र मल्हनी के करसांवा में पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए।
सर्वप्रथम अब्बोपुर चौराहे पर महाराजा निषादराज जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
तत्पश्चात पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि निषादराज कोल,भील,बिंद,केवट,मल्लाह,मझवार,कहार,कश्यप,रैकवार,बाथम, गोडिया ,मछुआरा ,आदिवासी,मूलनिवासी के हक अधिकार छीन रही है भाजपा।
उन्होंने आगे कहा कि आज PDA जनपंचायत पिछड़ा, दलित एवं आधी आबादी को एकजुट करने का काम समाजवादी पार्टी कर रही है और जब पीडीए समाज एकजुट हो जाएगा तो उनका हक अधिकार सुरक्षित रहेगा।
मैं स्वजातीय बंधुओं से अपील करता हूं कि सामंतियों के भ्रमजाल में ना पड़ें बल्कि एकजुट होकर पीडीए आंदोलन को ताकत देकर सम्मान, अधिकार बचाने का काम करें।
जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि जनपद का पीडीए समाज एकजुट होकर ही जनपद की दोनों लोकसभा में परचम लहराया अब 2027 के लिए भी एकजुट होकर पीडीए की सरकार बना दीजिए।
पीडीए जन पंचायत को ज़िला महासचिव आरिफ हबीब, जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू सभासद, श्यामनारायण बिंद, जितेन्द्र बिंद, ने संबोधित करते हुए पीडीए समाज की एकजुटता पर बल दिया।
उक्त अवसर पर मदभारत बिंद, अनवारूल हक गुड्डू, दिलीप प्रजापति, चंद्रशेखर यादव, रमेश बिंद, मोतीराम बिंद, कमालुद्दीन अंसारी, फिरोज़ अहमद पप्पू, रामचंद्र बिंद, राजा नवाब, संदीप बिंद, अमन मौर्य, धर्मेंद्र यादव,सलीम नगर अध्यक्ष, शाकिब जमदहां, बसंत बिंद, राममिलन बिंद, फहद एडवोकेट, हरिलाल बिंद, जवाहरलाल बिंद, धीरज बिंद, रविन्द्र बिंद, उमेश यादव, रामनयन बिंद, डॉ सुरेन्द्र बिंद, दीनानाथ बिंद, प्रमोद बिंद, रामकिशन बिंद, रामराजिक बिंद, बिहारी बिंद, सहित सैकड़ों बिंद, निषाद समाज के लोगों की उपस्थिति रही।
विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने स्वागत किया संचालन रामकेश बिंद विधानसभा उपाध्यक्ष ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम