नवाचार और सामुदायिक सहभागिता के साथ शिक्षा चौपाल का हुआ सफल आयोजन


बीईओ सोरांव सुमन मिश्रा को सम्मान पत्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया 


सोरांव / शनिवार को विकास खंड सोरांव के प्राथमिक विद्यालय बिगहियां में खंड शिक्षा अधिकारी सोरांव सुमन मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति में शिक्षा चौपाल का भव्य आयोजन सफलता के साथ संपन्न हुआ।एआरपी रीता शर्मा के मार्गदर्शन एवं नवाचारात्मक प्रयासों से बोलती दीवार, बाल संसद का गठन आई सी टी के माध्यम से तथा सामुदायिक सहभागिता को केंद्र में रखकर शिक्षा के नवाचारों का प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत झूम - झूम हर कली के साथ हुआ। विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाध्यापिका अल्पना सिंह ने विद्यालय की उपलब्धियों को साझा किया।रीता शर्मा द्वारा संचालित नवाचारों के तहत बच्चों ने अगर मैं प्रधान होती विषय पर प्रभावशाली रोल प्ले प्रस्तुत किया। छात्रा युक्ति दुबे द्वारा शिक्षा की चाबी पर प्रेरक प्रस्तुति दी गई। बोलती दीवार नवाचार के अंतर्गत बच्चों की कहानियाँ, कविताएँ और शिक्षाप्रद सामग्री क्यू आर कोड द्वारा उपलब्ध कराई गई जिसे खंड शिक्षा अधिकारी सुमन मिश्रा ने स्वंय स्कैन करते हुए देखा और इसकी सरहाना की। इसके साथ ही बाल संसद का गठन आई सी टी के माध्यम से सफलतापूर्वक रीता शर्मा के सहयोग से आयोजित किया गया जिसे उपस्थित सभी ने सराहा। खंड शिक्षा अधिकारी बीईओ सोरांव ने कहा कि विद्यालय में आई सी टी के माध्यम से बाल संसद का गठन व बोलती दीवार जैसे नवाचार निश्चित ही प्रेरणादायी हैं। इस नवाचार को अन्य विद्यालयों के साथ साझा किया जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो सकें। विद्यालय का यह प्रयास शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय है। प्रधानाध्यापिका  अल्पना सिंह ने कहा कि विद्यालय में किए जा रहे नवाचारों का उद्देश्य बच्चों को तकनीकी और रचनात्मक रूप से सशक्त बनाना है। अभिभावकों व समुदाय का सहयोग ही विद्यालय की असली ताकत है। सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत विद्यालय को प्रोजेक्टर व प्रिंटर उर्मिला सिंह द्वारा भेंट किए गए। साथ ही विद्यालय परिवार द्वारा 5 सक्रिय अभिभावकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी महोदया को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मान पत्र एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के समापन पर ए आर पी विपिन पांडेय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर संतलाल चौरसिया, अखिलेश शुक्ला, विद्यालय परिवार अंकित पांडेय, माधुरी गुप्ता, कल्पना देवी, निवेदिता आदि रहे।

    कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें)

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

सपा का 26 जुलाई को आरक्षण दिवस पर संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा:-राकेश मौर्य*

जौनपुर में ट्रेलर और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर, चालक की मौके पर मौत, दो सवार गंभीर घायल