*जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर नया संकट की खबर ***



बताया जा रहा है कि लखनऊ के अजीत सिंह हत्याकांड में गवाह मोहर सिंह ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाए—
•हत्या की साजिश रचने व शूटर बुलाने का आरोप।
•कोर्ट में आरोपियों की शिनाख्त की गई।
•मोहर सिंह ने कहा – “धनंजय सिंह ने कुंटू, अखंड प्रताप और प्रदीप कबूतरा संग मिलकर अजीत सिंह की हत्या करवाई।”
•एमपी-एमएलए कोर्ट ने 28 जुलाई को बचाव पक्ष की जिरह तय की।
•6 जनवरी 2021 को 25 गोलियों से अजीत सिंह की हत्या।
•STF की चार्जशीट में पहले हत्या का आरोप नहीं था, लेकिन गवाह की गवाही से धनंजय सिंह की मुश्किलें बढ़ीं।

Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

खुटहन ब्लॉक के विद्यालयों में बीएसए ने परखी शिक्षण व्यवस्था दी सख्त चेतावनी|

अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार