सुशील उपाध्याय सहित राज्य शैक्षणिक अनुसंधान निर्देशक के हांथों सम्मानित हुए जिले के तीन शिक्षक।



एस.सी.ई.आर.टी. एल्युमिनाई मेंटर प्रशिक्षण कार्यक्रम को आगे ले जाने का हर संभव प्रयास करेगा:- गणेश कुमार ( निर्देशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ)
जौनपुर। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद तथा लेंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन नई दिल्ली के संयुक्त प्रयास से उत्तर प्रदेश राज्य के 350 शिक्षको में से प्रदेश के लिए चयनित 26 शिक्षकों का एक वर्षीय प्रारंभिक भाषा एवं साक्षरता कोर्स का सफलता पूर्वक संचालन करते हुए गुणवत्तापूर्ण कोर्स को पूर्ण कराने वाले इन 26 शिक्षक सलाहकारों  का सम्मान समारोह लखनऊ के होटल सागर सोना में संपन्न हुआ।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एस.सी.ई.आर.टी के निदेशक गणेश कुमार रहे, उन्ही ने अपने हाथों सम्मलित सभी 26 मेंटर्स/शिक्षको को प्रमाण पत्र एंव स्मृति चिह्न देते हुए इस स्वैच्छिक कार्यक्रम की बखूबी प्रशंसा की गई एंव इस कोर्स को आगे ले जाने की बात भी कही गई। जहां इस कार्यक्रम की विभाग के साथ क्षेत्रों में खुब चर्चा हो रही है। 
वहीं सम्मानित होने वाले शिक्षकों में जनपद जौनपुर से 4 शिक्षक रहे जिसमें सुशील कुमार उपाध्याय, श्रीप्रकाश सिंह, रागिनी गुप्ता एंव योगेंद्र सिंह सम्मलित रहे। 

पुछे जाने पर सुशील कुमार उपाध्याय ने बताया कि प्रत्येक मेंटर द्वारा 15 शिक्षको को यह कोर्स कराया गया जिससे शिक्षको का व्यावसायिक विकास हुआ। इस कोर्स का संचालन विद्यालय अवधि के बाद किया गया जो बच्चो को आसानी से भाषा सिखाने के तरीको के बारे में विशेष कर था। 
कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी पवन सचान एंव दीपा तिवारी विशिष्ट अतिथि रहीं, तो कार्यक्रम की अध्यक्षता एल.एल.एफ. संस्था के संस्थापक धीर झींगरन आई.ए.एस तथा संचालन स्वाति गांधी द्वारा किया। कार्यक्रम में आभार ज्ञापन एसोसिएट डायरेक्टर श्वेता लखनपाल द्वारा किया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

सपा का 26 जुलाई को आरक्षण दिवस पर संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा:-राकेश मौर्य*

जौनपुर में ट्रेलर और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर, चालक की मौके पर मौत, दो सवार गंभीर घायल