श्रावण मास के दृष्टिगत पुलिस ने पड़िला धाम क्षेत्र में किया पैदल गस्त
सुरक्षा व्यवस्था को एक्टिव दिखी पुलिस
थरवई / श्रावण मास को दृष्टिगत इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम ने अपनी टीम के साथ पाण्डेश्वर नाथ धाम पड़िला में क्षेत्र में पैदल किया गया। गस्त के दौरान संदिग्ध व संदिग्धों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रही। इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार गौतम नें बताया की शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पैदल गस्त किया गया। वहीं मंदिर मंदिर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए हर जगह विशेष निगरानी रही। साथ ही पुलिस चौकी पांडेश्वर नाथ धाम का भी निरीक्षण किया गया। इस मौके पर मौजूद रहे टीम में अतिरिक्त निरीक्षक सतीश कुमार, एस आई जितेंद्र कुमार, अंकित कुमार, महिला सब इंस्पेक्टर निधि पटेल, रिचा वर्मा सहित समस्त पुलिस टीम में गस्त के दौरान मौजूद रहे।
कृष्णा मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment