एक कदम हरियाली की ओर” अभियान के तहत ग्रामीणों में नि:शुल्क आम के पौधों का वितरण
जौनपुर. सिरकोनी विकास खंड के सलाखापुर गांव में एन.आर.आई.के. संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर सराहनीय पहल की गई। संस्था के सदस्यों ने “एक कदम हरियाली की ओर” अभियान के तहत ग्रामीणों में सैकड़ों आम के पौधों का नि:शुल्क वितरण किया
पौध वितरण के दौरान एन.आर.आई.के. के सदस्यों ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और पर्यावरण को सुरक्षित व शुद्ध बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे न केवल ऑक्सीजन का स्रोत हैं, बल्कि भविष्य में फल और लकड़ी जैसी महत्वपूर्ण चीजें भी प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम में अनिल सिंह, शैलेन्द्र सिंह, रविन्द्र यादव, पंकज, सचिन, संदीप समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और अधिकाधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया।
Comments
Post a Comment