नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय से आमजन से आवेदन आमंत्रित

नागरिक सुरक्षा सेवा में स्वयंसेवक बनने का सुनहरा अवसर

जौनपुर। नागरिक सुरक्षा संगठन में सेवा देने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर सामने आया है। नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक, नागरिक सुरक्षा, उत्तर प्रदेश, लखनऊ अभय कुमार प्रसाद द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार स्थानीय क्षेत्र की भली-भांति जानकारी रखने वाले, साहसी, प्रभावशाली व्यक्तित्व वाले एवं समाजसेवा में रुचि रखने वाले नागरिकों को नागरिक सुरक्षा सेवा में स्वयंसेवक के रूप में शामिल किया जाएगा।

इन स्वयंसेवकों को उनके कार्य और जिम्मेदारियों के आधार पर विभिन्न पदनाम जैसे – चीफ वार्डेन, डिप्टी चीफ वार्डेन, डिवीजनल वार्डेन, डिप्टी डिवीजनल वार्डेन, घटना नियंत्रण अधिकारी, पोस्ट वार्डेन, डिप्टी पोस्ट वार्डेन, सेक्टर वार्डेन, संदेश वाहक एवं स्वयंसेवक प्रदान किए जाएंगे। इस सेवा की कमान चीफ वार्डेन के अधीन होगी।

सेवा का उद्देश्य

नागरिक सुरक्षा सेवा का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर आपदा, आपातकालीन स्थिति एवं शांति व्यवस्था के दौरान सक्रिय योगदान देना है। इसमें हवाई हमले की चेतावनी प्रसारण, आश्रय व्यवस्था, क्षति का आंकलन, फायर ब्रिगेड नियंत्रण, अफवाहों का खंडन, राहत एवं बचाव कार्यों में सहयोग, प्राथमिक उपचार, बिना फटे बमों की सूचना देना, प्रकाश प्रबंधन (ब्लैक आउट) और शासन के निर्देशों का क्रियान्वयन शामिल है।

इस सेवा को शासन और जनता के बीच एक मजबूत कड़ी के रूप में देखा जाता है। नागरिक सुरक्षा वार्डन सेवा का जिला स्तर पर एक निर्धारित ढांचा होता है।

कैसे करें आवेदन --इस सेवा से जुड़ने के इच्छुक व्यक्ति नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय (कक्ष संख्या-11, जौनपुर कोर्ट) में 2 अगस्त से 8 अगस्त 2025 तक प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक संपर्क कर आवेदन पत्र एवं विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

संपर्क स्थल:
नगर मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या-11,
जौनपुर कोर्ट परिसर

Comments

Popular posts from this blog

शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत

शीतलहर का प्रकोप: जौनपुर में 29–30 दिसंबर को कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में छात्रों की छुट्टी

निपुण आकलन में जौनपुर बना प्रदेश में नंबर वन, डीएम ने शिक्षा विभाग की पीठ थपथपाई