नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय से आमजन से आवेदन आमंत्रित
नागरिक सुरक्षा सेवा में स्वयंसेवक बनने का सुनहरा अवसर
इन स्वयंसेवकों को उनके कार्य और जिम्मेदारियों के आधार पर विभिन्न पदनाम जैसे – चीफ वार्डेन, डिप्टी चीफ वार्डेन, डिवीजनल वार्डेन, डिप्टी डिवीजनल वार्डेन, घटना नियंत्रण अधिकारी, पोस्ट वार्डेन, डिप्टी पोस्ट वार्डेन, सेक्टर वार्डेन, संदेश वाहक एवं स्वयंसेवक प्रदान किए जाएंगे। इस सेवा की कमान चीफ वार्डेन के अधीन होगी।
नागरिक सुरक्षा सेवा का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर आपदा, आपातकालीन स्थिति एवं शांति व्यवस्था के दौरान सक्रिय योगदान देना है। इसमें हवाई हमले की चेतावनी प्रसारण, आश्रय व्यवस्था, क्षति का आंकलन, फायर ब्रिगेड नियंत्रण, अफवाहों का खंडन, राहत एवं बचाव कार्यों में सहयोग, प्राथमिक उपचार, बिना फटे बमों की सूचना देना, प्रकाश प्रबंधन (ब्लैक आउट) और शासन के निर्देशों का क्रियान्वयन शामिल है।
इस सेवा को शासन और जनता के बीच एक मजबूत कड़ी के रूप में देखा जाता है। नागरिक सुरक्षा वार्डन सेवा का जिला स्तर पर एक निर्धारित ढांचा होता है।
संपर्क स्थल:
नगर मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या-11,
जौनपुर कोर्ट परिसर
Comments
Post a Comment