जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई आयोजित
सोरांव / शनिवार को जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता जिला विद्यालय निरीक्षक पी० एन० सिंह के आदेशानुसार तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज देवब्रत सिंह के निर्देशानुसार सी ए वी इंटर कॉलेज में कराटे की प्रतियोगिता आयोजित हुआ। जिसमें माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के 14, 17, एवं 19 आयु वर्ष के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया संयोजक प्रधानाचार्य के के प्रसाद सी ए वी इंटर कालेज प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। दिनेश कुमार यादव, शरद कुमार राय, ए वी खान, बृजेंद्र नाथ राय जिला सचिव बृजेश चंद्र श्रीवास्तव एवं जनपदीय नोडल व्यायाम शिक्षक बृजेश यादव के मार्गदर्शन में कराटे की प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें नगर उत्तर, नगर दक्षिण, सोरांव एवं बेसिक विभाग के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसके निर्णायक राजेश कुशवाहा, सुजीत यादव, उमा सेन, शुभम मौर्य, शहबाज लक्ष्मी यादव, शिवाशी कुशवाहा, सौम्य कुशवाहा, कोच बी बी गुरुंग रहे। प्रतिभागियों का चयन अंदर 14 बालक कृष्णानंद यादव अंश पाल शुभम वतन कुमार मौर्य प्रिंस / 14 बालिका प्रिया यादव, लक्ष्मी मौर्य, पलक, आयुषी केशरवानी, 17 बालक सुधाकर, शिवम मौर्य, हर्षित सोनकर, दीपक मौर्य, नरेंद्र श्रीवास्तव अंडर 17 बालिका श्रेजल कुशवाहा, सोनाली, आंचल, रितु पटेल, अनुष्का शर्मा, प्राची कुशवाहा, अंडर-19 बालक अंश उज्जवल तिवारी का चयन किया गया। अब यह मंडलीय प्रतियोगिता 4 अगस्त को आर० डी० कॉन्वेंट नवाबगंज में होगी। जिसमें मुकेश, अरूण पांडेय, पवन कुमार, नन्द यादव, पुष्पा शुक्ला, आनंद सोनकर, रविंद्र मिश्रा, दयानंद मिश्र, इशरत परवीन, सावित्री यादव, मानिक सिंह, कृष्ण मुरारी मिश्र गायत्री यादव, प्रभाकर मौर्य आदि उपस्थित रहे। रवि शंकर सी ए वी इंटर कॉलेज प्रयागराज ने प्रतियोगिता का संचालन किया। और तेज प्रताप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment