7 मार्च को भयमुक्त होकर करें मतदान मतदाताओं को जागरूक करने हेतु बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित


जौनपुर। इंग्लिश क्लब में बनें बैडमिंटन कोर्ट पर मतदाता जागरूकता बैडमिन्टन प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रेक्षक सचिन राणा, हिमांशु कौशिक, अजीत कुमार रंजन व उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल ने किया।  
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को मतदाता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रेक्षक सदर हिमांशु कौशिक ने कहा कि लोकतंत्र की व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए चुनाव होता है, जहां आप सभी मतदाता चुनाव कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करते हैं। 7 मार्च को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा, आप सभी भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान करें। 
 प्रेक्षक जफराबाद सचिन राणा ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का पर्व है, इस पर्व को उत्साह पूर्वक मनाये और शत प्रतिशत मतदान करें। मा० प्रेक्षक मछलीशहर अजीत कुमार रंजन ने कहा कि आपको संविधान ने जो मताधिकार प्रदान किया है, उसका प्रयोग करने का समय आ गया है, इसलिए 7 मार्च को मतदान कर अपना फ़र्ज़ निभाये।
उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल ने जनपद वासियों से अपील किया कि 7 मार्च को पहले मतदान करें फिर उसके बाद कोई कार्य करें। आपका वोट देना आपकी बेहतरी के लिए जरूरी है। 
प्रतियोगिता में बालिकाओं में शिवानी मौर्य प्रथम, भाविका सिंह द्वितीय, बालक वर्ग में अभिषेक मौर्य प्रथम, हर्ष सिंह द्वितीय स्थान पर रहें। राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी बाबा मौर्य की देखरेख में बैडमिंटन खेल का आयोजन हुआ। 
इस अवसर पर जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, एस के श्रीवास्तव, एस के सिंह, आशीष त्रिपाठी, गणेश प्रसाद मौर्य, मो फ़ैज़, शिव शंकर साहनी, डा एन डी पाठक, चन्द्रकान्त पहवा, महेश यादव, दीपक आनन्द सहित जौनपुर क्लब के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड