लगातार बढ़ रहे रसोई गैस सिलेंडर के दाम से जनता त्रस्त - सत्यवीर सिंह


जौनपुर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव  सत्यवीर सिंह ने जारी एक बयान में लगातार रसोई गैस व डीजल, पेट्रोल, सी एन जी की कीमतों में बढ़ोत्तरी पर चिन्ता व्यक्त करते हुए केंद्र और प्रदेश की सरकार को कटघरे में खड़ा किया है और कहा कि  सरकार जनता को लूट रही है,हाल ही में सिलेंडर के दामों में पचास रूपए की हुई भारी बढ़ोत्तरी से लोगों में आक्रोश है, और देश के प्रधानमंत्री व भाजपा की सरकार मंहगाई कम करने के नाम पर लोगों को सिर्फ जुमले दे रहे है,
देश की जनता का पेट अब जुमलेबाज़ी से भरने वाला नहीं है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व जौनपुर युवा कांग्रेस के पूर्व  जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उक्त बात कहते हुए कहा कि देश की जनता कोविड जैसी भयंकर महामारी की मार से पूरी तरह उबर भी नहीं पाई थी कि सरकार रसोई गैस, डीजल,पेट्रोल,सीएनजी ,शिक्षा ,बिजली व खाद्य सामग्री में बढ़ोत्तरी कर जनता पर करारा प्रहार कर रही है,
उन्होंने कहा कि आम जनमानस की रोज़ मर्रा के उपयोग की वस्तुओं में बढ़ोत्तरी के  माध्यम से गरीबों को व  देश के आम जनमानस को लूटने का काम बेहद चिंताजनक है, उन्होंने कहा कि देश में एक तरफ महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ रखे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बेरोजगारी, लूट हत्या डकैती छिनैती की घटनाओं पर अंकुश लगा पाने में प्रदेश की योगी व केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह विफल है, उन्होंने जौनपुर में भी आये दिन हत्या लूट पर भी दुःख जताते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन ने अपराधियों के सामने घुटने टेक दिए हैं, जनपद के साथ ही साथ प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है जिससे आम जनमानस में दहशत का माहौल कायम है, उन्होंने कहा कि सरकार बढ़ती मंहगाई और लूट हत्या डकैती छिनैती व महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म पर जल्द ही अंकुश नहीं लगाती तो कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची