विभिन्न राजनैतिक दलों बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बने सपाई, ठोकी ताल 2022 में सपा की सरकार

 

जौनपुर। प्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनाव की सुबगुबाहट के साथ अब राजनीति करने वालों द्वारा पाल्हा बदल अभियान शुरू हो गया है। इसी अभियान के तहत आज गुरुवार को भाजपा, बसपा, सुहेलदेव पार्टी के बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने समाजवादी पार्टी की नीतियों में आस्था जताते हुए जनपद प्रभारी स्वामी भानु प्रताप एवं जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव के मौजूदगी में दीपचंद राम के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया है। 
इस अवसर पर स्वामी भानु प्रताप ने कहा आज जिस तरह भाजपा सरकार ढोंग रचकर सरकार बनाया है उसे जनता जान गई है योगी आदित्यनाथ के पाखंड से जनता ऊंब गयीं है धर्म के नाम पर लोगों को ठगा है आज जनता विकास पुरुष अखिलेश यादव को याद कर रही हैं । 2022 का चुनाव संग्राम नहीं महासंग्राम होने जा रहा है अब आपको तय करना है एक तरफ ढोंगी की सरकार है तो दूसरी तरफ विकास की सरकार रही हैं ।अब अपनी भूल सुधारने का इससे बढ़िय़ा अवसर अब नहीं आयेगा इस झूठी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए, आपके एक एक वोटों से इस प्रदेश की खुशहाली वापस लौट आयेगी और बाबा भीमराव अंबेडकर के सपने साकार होगें  जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा आज जिन साथियों ने समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नितियों में आस्था जताकर सदस्यता ग्रहण किया है उनके सम्मान से सभी समाजवादी पार्टी  हमेशा साथ खडीं रहेगी आज समाज का हर वर्ग भाजपा सरकार से परेशान हैं अब सब सिर्फ़ अखिलेश यादव को आशा भरी निगाहों से देख रहा हैं उन सभी साथियों का मै आभार व्यक्त करता हूँ जिनके नेतृत्व में सैकड़ों सैकड़ों की तादात में आज जो लोग सपा की सदस्यता ग्रहण किया। इसमें प्रमुख रूप से रंगीले प्रधान जिलेदार प्रधान अविनाश प्रधान रोहित प्रधान  लालता निषाद, बाले यादव, शिवधारी यादव, चंन्दमणी प्रधान, चन्दू राजभर, बेचन राजभर, नंदलाल प्रधान मृतुन्जय प्रधान हरीश चंद्र प्रधान  नंदलाल प्रधान  साहब लाल प्रधान संजय प्रधान  हवलदार चौधरी कन्हैया कनौजिया बबलू बनवासी गुड्डू प्रधान, हिरालाल मुन्नी लाल यादव इन लोगों साथ आये सभी साथियों का समाजवादी पार्टी में स्वागत है कार्यक्रम में मुख्य रूप से डाॅ जितेंद्र यादव महासचिव हिसामुद्दीन शाह,उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, शकील अहमद,नीरज पहलवान,पूनम मौर्या, मेवालाल गौतम, नेहाल, लाल मोहम्मद रायनी,आरीफ हबीब, रजनीश मिश्रा राकेश यादव अनील यादव, राजा समाजवादी, पप्पू मौर्य,शेखू खाँ कमालुद्दीन अंसारी,माला शुक्ला रविंद्र कुमार, हरिचंद प्रभाकर विजय दत्त मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम