प्रबंध अध्ययन संकाय भवन में परीक्षाएं शुरूदोनों पालियों में 769 परीक्षार्थी हुए शामिल



जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय भवन में विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई।
प्रथम पाली की परीक्षा में शासन द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराया गया है। सभी परीक्षार्थियों के लिए मास्क जरूरी किया गया है। परीक्षा केंद्र के केंद्र व्यवस्थापक डॉक्टर रसिकेश ने बताया कि प्रथम पाली में लगभग 350 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं। इसमें बीए-एलएलबी, बीकॉम (ऑनर्स) बी.फार्मा. एम.एससी. केमिस्ट्री, एम.एससी. अप्लाइड जियोलॉजी, एमएससी/एम ए. मैथ, एम.एससी. फिजिक्स, एम. ए.अप्लाइड साइकोलॉजी, एम.ए. मास काम के परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। द्वितीय पाली में 419 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं। शांतिपूर्ण परीक्षा कराने और  शुचिता बनाए रखने के लिए आंतरिक टीम बनाई गई है, जो अपना काम सफलतापूर्वक कर रही है। परिसर पाठ्यक्रमों की परीक्षा का केंद्र इंजीनियरिंग संस्थान में भी है। इसमें बीसीए, एमसीए, बीटेक एवं एमटेक एवं प्रबंध अध्ययन संकाय में अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षा चल रही है।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा की प्रेस वार्ता में मुद्दे से हट कर सवाल करने पर मंत्री और पत्रकार के बीच झड़प, एक दूसरे पर आरोपो की बौछार

स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर बदमाश लूट लिए आभूषण भरा बैग, पुलिस छानबीन में जुटी

भीषण सड़क हादसा: पांच लोगो की दर्दनाक मौत, तीन गम्भीर रूप से घायल उपचार जारी