पेन्शनर्स एसोसिएशन की यलगार पुरानी पेंशन बहाली एवं मंहगाई के मुद्दे पर 27 अप्रैल को होगा प्रदर्शन



जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जनपद शाखा की मासिक बैठक अध्यक्ष सी0बी0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित पेंशनर कक्ष में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए ओमकार नाथ मिश्र ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए बहुमूल्य सुझाव दिये। स्वमी प्रसाद मिश्रा ने सेवानिवृत्त सृजन राम सीच पर्यवेक्षक शारदा सहायक खण्ड 36 के जी0पी0एफ0 का भुगतान दो वर्ष से न होने की बात बताई, जिसपर संघ ने रोष व्यक्त किया जिसपर तत्काल भुगतान कराने के लिए संगठन द्वारा अस्वाश्न दिया गया। संरक्षक इं0 आर0पी0 पांडेय ने सभी पेंशनरों के एकजुटता पर बल दिया। इसी तरह बैठक में उपस्थित राकेश श्रीवास्तव अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने पेंशनरों के मान सम्मान में बड़े से बड़ा संघर्ष करने का आश्वासन दिया। बैठक में वक्ताओं ने रोके गए महंगाई राहत की तत्काल बहाल करने की सरकार से मांग किया। सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सी0बी0 सिंह ने सभी पेंशनरों को अपनी समस्या देने का सुझाव देते हुए अपने निकट रहने वाले पेंशनरों का हर तरह की सहायता का आवाहन करते हुए उनके कुशल क्षेम से निरंतर संगठन को भी अवगत कराने की अपेक्षा किया साथ ही सरकार के कर्मचारी एवं पेंशनर विरोधी नीतियों की भर्तसना करते हुए निकट भविष्य में किसी तरह के संघर्ष में भाग लेने के लिए तैयार रहने का अवाहन करते हुए कहा कि 27 अप्रैल 2021 को पुरानी पेंशन बाहाली, महगाई राहत एवं कर्मचारियो को दिये जाने वाले भत्तो पर लगी रोक को हटाने आदि मांगो को लेकर कर्मचारी, शिक्षक समन्वय समिति के साथ एक दिवसीय प्रर्दशन में पेंशनर्स भी भाग लेकर मांगो से सम्बन्धित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जायेगा। बैठक में भाग लेने लेने वाले सार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक समाप्त की गयी।  
बैठक को मुख्य रूप से राजेंद्र प्रसाद सिंह, के0के0 त्रिपाठी, राकेश श्रीवास्तव (कलेक्ट्रेट), कंचन सिंह, ओमप्रकाश सिंह, बीबी सिंह, दिनेश कुमार सिंह, शम्भूनाथ यादव, नरेंद्र त्रिपाठी, रामअवध लाल, उमाशंकर निषाद, हीरालाल आजाद, लालचंद मौर्य, शेषनाथ सिंह, हरीश चंद्र श्रीवास्तव, मंजू रानी, रघुनाथ यादव, के आर सोनकर, मिथिलेश कुमार जायसवाल, जितेंद्र तिवारी, रमेश, कृपाशंकर उपाध्याय, जिलामंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिसर चन्द्रशेखर सिंह सहित अन्य बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिलामंत्री राजबली यादव ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम