सीरत कमेटी ने जुलूस जश्ने मेराजुन्नबी के बाबत जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन


जौनपुर। औलिया सीरत कमेटी हर साल जशने मेराजुन्नबी स०अ०व० व जुलूस मदहे सहाबा रज़ि० का आयोजन करती रही है इस साल भी जशने मेराजुन्नबी पूरी शानों शौकत के साथ मनाऐगी औलिया मस्जिद सुतहटटी बाज़ार में क़ौमी यकजहती और जलसा करती है और उसके बाद जुलूस मदहे सहाबा रज़ि० अपनी शानों शौकत के साथ शहर की सभी नात ख्वांग अन्जुमने नातिया कलाम पेश करती है और साथ ही साथ शहर के तमाम फन सिपाहगरि के अखाड़ेऊ अपने फन का मुज़ाहिरा करते है ये जुलूस औलिया मस्जिद सुतहटटी बाज़ार से निकलता हुआ सब्ज़ी बाज़ार, कोतवाली चौराहा, हरलालका रोड, चाहरसू चौराहा, शाही किला होता हुआ शाही अटाला मस्जिद पहुँच कर जलसे में तब्दील हो जाता है इस मौके पर जिलाधिकारी को अपनी माँगो लेकर एक ज्ञापन दिया  कमेटी के सदर शोएब खां अच्छे, जनरल सेक्रेटरी कमालुद्दीन अन्सारी, शम्स तबरेज़, अजीज फरीदी, अन्सार इदरीसी,अन्सार साबिर राजा, मो० आरिफ़, ताज मोहम्मद आदि रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी

आधी रात को तड़तड़ाई गोलियां वाहन चालक की हत्या,पुलिस कर रही है जांच पड़ताल