यूपी बोर्ड में इन्टरमीडियट के छात्रो के प्रेक्टिकल की तिथि घोषित, जानें कैसे होगी परीक्षा


यूपी बोर्ड में इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो चरणों में होंगी। दूसरे चरण में वाराणसी मंडल की परीक्षाएं दो से नौ फरवरी तक होगी। इसकी सीसीटीवी से निगरानी के साथ रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी। पहली बार प्री-बोर्ड में भी प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी। यह पांच से 12 जनवरी तक प्रधानाचार्यों द्वारा कराई जाएंगी। जिले के 46 हजार से अधिक इंटरमीडिएट के छात्र हैं। जिले में 46 हजार से ज्यादा छात्र हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने बताया कि पहला चरण 25 जनवरी से एक फरवरी तक चलेगा। दूसरे चरण में वाराणसी मंडल की परीक्षा विज्ञान वर्ग के अलावा गृहविज्ञान, भूगोल के छात्र देंगे। हाईस्कूल की आंतरिक मूल्यांकन, नैतिक खेल, शारीरिक शिक्षा एवं इंटरमीडिएट की खेल और शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक प्रधानाचार्य परिषद के वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे। यह वेबसाइट 10 जनवरी से क्रियाशील हो जाएगी। वहीं, बोर्ड परीक्षा के पहले प्री बोर्ड की लिखित परीक्षाएं 13 से 22 जनवरी तक प्रधानाचार्यों द्वारा कराई जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार