पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुंदरलाल के निधन पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शोक सभा आयोजित


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुंदरलाल के आकस्मिक निधन पर विश्वविद्यालय के सरस्वती सदन में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रोफेसर सुंदरलाल का निधन बीती रात उनके निज आवासआगरा में हो गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि प्रोफेसर सुंदरलाल ने अपने कार्यकाल में विश्वविद्यालय को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने हेतु अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए। उन्होंने ‘बापू बाजार’ जैसी अभिनव योजनाओं के माध्यम से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को समाज से सीधे जोड़ने का सार्थक प्रयास किया। उनका निधन विश्वविद्यालय परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

गौरतलब है कि प्रोफेसर सुंदरलाल वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 15वें कुलपति थे। उनका कार्यकाल 21 दिसंबर 2010 से 20 दिसंबर 2013 तक रहा। वे डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालयआगरा के गणित विभाग में प्रोफेसर पद से सेवानिवृत्त हुए थे। सेवानिवृत्ति के उपरांत भी वे आगरा विश्वविद्यालय में नियमित रूप से गणित विषय का अध्यापन कार्य कर रहे थे।

शोकसभा में विश्वविद्यालय के कुलसचिव केशलाल द्वारा शोक संदेश का पाठ किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर प्रमोद यादवप्रोफेसर अजय प्रताप सिंहप्रोफेसर मानस पांडेयप्रोफेसर मनोज मिश्राप्रोफेसर मुराद अलीप्रोफेसर गिरधर मिश्राप्रोफेसर प्रदीप कुमारप्रोफेसर संतोष कुमारडॉ. रषिकेशडॉ. दिग्विजय सिंह राठौरडॉ. श्याम कन्हैया सिंहडॉ. मंगला यादवउपकुलसचिव अजीत कुमारबबीता सिंहकर्मचारी संघ के अध्यक्ष वारिन्द्र यादव,  पूर्व महामंत्री रमेश यादवडॉ. इंद्रेश गंगवारसुशील प्रजापति सहित विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षकअधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में पंचायत भवन से मासूम की लाश मिलने से हड़कंप, ड्रम के अंदर मिला 4 साल के बच्चे का शव

*मा0 गृहमंत्री श्री अमित शाह जी और मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा डीएम सम्मानित*

मुरली मनोहर इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती