पुलिस का दावा, साढ़े आठ लाख रुपये कीमत का अवैध गांजा बरामद , एक अभियुक्त गिरफ्तार

जौनपुर । थाना लाईन बाजार की पुलिस ने मुहल्ला उमरपुर में छापामारी करके  8.50 लाख रुपये कीमत के 64.50 किग्रा गांजा  बरामद करते हुए गांजा विक्रेता अभियुक्त पिन्टू सिंह पुत्र विजय सिंह  निवासी भंवर,थाना वगेनगोला  वक्सर  बिहार  को गिरफ्तार करते हुए  उसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 11/20 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट  के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है ।
इस बरामदगी एवं गिरफ्तारी में  थाना के  प्रभारी एसओ रामजी सैनी सहित स्वाट टीम ने छापामारी किया था ऐसा पुलिस अधिकारी का कथन है ।

Comments

Popular posts from this blog

वार्षिकोत्सव एवं ओपन जिम उद्घाटन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

गैर मर्द से बातचीत करने के शक में आलोक सिंह ने पत्नी को मार डाला.....

जानिए भाजपा ने मछलीशहर में किसे बनाया अपना जिलाध्यक्ष