जौनपुर: ट्रक कार में भीषण टक्कर, पिता पुत्र सहित छह की मौत, तीन गम्भीर रूप से घायल



मृतको की संख्या हुई सात युग 7 वर्ष की वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर मे हुआ निधन 

जौनपुर। जनपद के थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित केराकत मोढ़ स्थित प्रसाद इंस्टीट्यूट संस्थान के पास आजमगढ़ जौनपुर मार्ग पर लगभग ढाई बजे रात में ट्रक और टैगो कार के भीषण टक्कर में कार सवार छह यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि तीन गम्भीर रूप से घायल है जिनका प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में कराने के बाद उनको ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया है। घटना की खबर मिलते ही थाना गौराबादशाहपुर की पुलिस ने रेस्क्यू करते हुए  घायलो की जिला अस्पताल भेजवाते हुए अन्य विधिक कार्यवाई किया है।
मिली खबर के अनुसार जनपद आजमगढ़ से बिहार प्रान्त के सीतामढ़ी निवासी यात्री रात में प्रयागराज दर्शन पूजन के लिए जा रहे थे। टैगो कार में नौ यात्री सभी सीतामढ़ी बिहार से सवार थे। कार तेज गति से आ रही थी जौनपुर से केराकत को जा रही ट्रक से केराकत मोढ़ पर ट्रक मुड़ रही थी तभी कार आ कर ट्रक में घुस गयी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखचे उड़ गये। दुर्घटना के बाद मची चीख पुकार पर आस पास के ग्रामीण पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर गये और रेस्क्यू कार्य करने लगे तब तक थाना गौराबादशाहपुर की पुलिस पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया, सभी को लावारिस में भर्ती करा दिय।
उपचार के दौरान चिकित्सक ने छह यात्रियों को मृत घोषित कर दिया और घायलो को तत्काल ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया है।मृतकों में अनिश पुत्र गजाधर शर्मा उम्र 35 वर्ष तथा गजाधर शर्मा पुत्र लक्ष्मण शर्मा उम्र 60 वर्ष तथा जवाहर शर्मा पुत्र राम प्रताप शर्मा उम्र 55 वर्ष, गौतम शर्मा पुत्र जवाहर शर्मा उम्र 18 वर्ष तथा श्रीमती सोनम पत्नी बजरंग शर्मा उम्र 32 वर्ष श्रीमती रिंकू पत्नी पवन शर्मा उम्र 33 वर्ष निवासीगढ़ रीगा थाना रीगा जिला सीतामढ़ी बिहार शामिल हैं। मृतकों में अनिश पुत्र गजाधर शर्मा उम्र 35 वर्ष तथा गजाधर शर्मा पुत्र लक्ष्मण शर्मा उम्र 60 वर्ष तथा जवाहर शर्मा पुत्र राम प्रताप शर्मा उम्र 55 वर्ष, गौतम शर्मा पुत्र जवाहर शर्मा उम्र 18 वर्ष तथा श्रीमती सोनम पत्नी बजरंग शर्मा उम्र 32 वर्ष श्रीमती रिंकू पत्नी पवन शर्मा उम्र 33 वर्ष निवासीगढ़ रीगा थाना रीगा जिला सीतामढ़ी बिहार शामिल हैं।
घायलों में मीना शर्मा पत्नी गजाधर शर्मा उम्र 48 वर्ष जीतू शर्मा पुत्र अवधेश शर्मा उम्र 24 वर्ष तथा युग शर्मा पुत्र बजरंग शर्मा उम्र 7 वर्ष का इलाज जिला चिकित्सालय मे कराने के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना के बाबत पुलिस विधिक कार्यवाई भी की है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार के अनुसार मृतको की संख्या सात हो गई है। वराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान 07 वर्षीय बच्चा युग शर्मा की भी मौत हो गई है। इसकी पुष्टि अपर पुलिस अधीक्षक ने किया है।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी पीसीएस और आरओ,एआरओ की प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए कब और कैसे होगी परीक्षाएं

कोलकता जैसा दुष्कर्म कांड यूपी में, ट्रेनिंग कर रही नर्सिंग छात्रा के साथ अस्पताल संचालक ने किया मुंह काला

सरकारी शौचालय बनवाने के नाम पर डीपीआरओ ने लूट ली छात्रा की आबरू, डीएम के आदेश पर जांच शुरू