18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले अपना वोट अवश्य बनवायें और लोकतंत्र के भागीदार बने - मनीष कुमार वर्मा डीएम



जौनपुर।  स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत वोटर बनने के लिए व निर्वाचन साक्षरता बढ़ाने हेतु आज मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। रैली को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाताओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करना जरूरी हैं, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में लोग शत् प्रतिशत मतदान करें और मतदान प्रतिशत बढ़े, इसके लिए जरूरी है कि पहले वोटर बने, इसलिए 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवक अपना वोट अवश्य बनवालें। 30 नवम्बर तक वोटर बनने का अभियान चलेगा और विशेष तिथि 21 व 27 नवंबर को बीएलओ मतदान स्थलों पर बैठेगें उनसे संपर्क करें। डाॅ अंकिता राज ने सभी को जागरूक करते हुए विशेषकर महिलाओं से अपील किया कि मतदाता बने और निर्वाचन के प्रति साक्षर हो, क्योकि परिवार व समाज में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
रैली को जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा व आकांक्षा समिति अध्यक्ष डॉ अंकिता राज ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली बी आर पी इन्टर कालेज से शुरू होकर ओलंदगंज, शाही पुल, चहारसू, कोतवाली चौराहा होते हुए नगर पालिका परिषद प्रांगण तक गई। छात्र-छात्राओं नागरिकों को जागरूक कर मतदाता बनने की अपील करते चल रहे थे। रैली में शामिल छात्र-छात्राएं अपने हाथों में प्रेरणादायक नारे लिखी तख्तियां लिए नारे लगाते चल रहे थे। ’उम्र अट्ठारह पूरी है, वोट बनवाना जरूरी है’, ’बीएलओ से बात करेंगे, मतदाता हम अवश्य बनेंगे’,  ’जौनपुर महान है करते सब मतदान है’, लोकतंत्र की शान शत प्रतिशत मतदान’, ’महिला पुरुष हो या दिव्यांग, सब बने जागरूक मतदाता’ ’घर घर साक्षरता ले जायेंगे, मतदाता जागरूक बनायेगें’ आदि नारे लगाते चल रहे थे।
रैली में टी डी महिला महाविद्यालय, सरस्वती बाल विधा मंदिर इंटर कालेज, मोहम्मद हसन इ.का., गुलाबी देवी बालिका इंटर कालेज, रजा डी एम शिया इन्टर कालेज, आर एस के डी राज इ.का., नगर पालिका इ.का., बी आर पी इ.का. के छात्र छात्राओं ने सहभागिता किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, ईएलसी कोआर्डिनेटर रमेश चंद्र यादव, अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा, डा सुभाष सिंह, डा राजश्री सिंह, डा उदयराज सिंह, ओ पी यादव, सलमान शेख सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रही।  

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड