मुसहर समुदाय के पुरुष और महिला कालीन के धन्धे से जुड़कर बन रहे हैआत्मनिर्भर


जौनपुर। विकास खण्ड रामपुर क्षेत्र में बनवासी समुदाय के लोगों में आर्थिक स्थिति में बदलाव अपने जीवन को अच्छे से व्यतीत कर सकें और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे इसको सुनिश्चित कराने के लिए मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान लहरातारा वाराणसी द्वारा मुसहर समुदाय को आजीविका के मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है संस्था द्वारा समुदाय में कालीन के लिए काठ गड़वा कर कालीन रा मटेरियल उपलब्ध कराकर  बनवासी समुदाय के लोगो को 3 माह  का प्रशिक्षण दिलाकर प्रशिक्षित किया गया जिसमें जामडीह, नूरपुर, कोलहुआ, भानपुर, में बनवासी समुदाय के लोगो ने ईट भट्टा का काम छोड़कर अपना कालीन की  बुनाई करते हुए अपने बच्चो को सरकारी स्कूल में नामांकन कराए और अपने सभी बच्चो को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने लगे है अब इस समुदाय के लोगो को उनके अपने घर पर ही अच्छे से कम मिल जाता है जिससे लोग 300 से 350 रूपया कमा लेते है अब ये परिवार  काम की  तलाश में कही बाहर नहीं जाते अब ओ अच्छे से घर पर ही काम करते है मशीन लगवा कर और कच्चा माल उपलब्ध कराते हुए मुसहर समुदाय के वयस्कों को पंजा, छुड़ा और काती बुनाई करने का 3 माह तक प्रशिक्षण दिलवाया गया जिसमें पंजा, दरी बुनाई का मशीन आदि दिया गया जो भानपुर, कोल्हूआ और जामडीह प्रत्येक गांव लगभग 25 महिला एवं 30 पुरुष द्वारा यह प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया है। सीखने के पश्चात के बाद सभी लोगों को कालीन का आर्डर दिलवाकर स्वरोजगार से जोड़ा गया ।समुदाय को स्वरोजगार से जोड़ने और अच्छा जीवन जीने के लिए संस्था के विचारधारा को बताया गया जिसमे संस्था के जिला समन्वय मनोज कुमार पाल ,फील्ड लीडर कोआर्डिनेटर सुरेश कुमार द्वारा सुनिश्चित किया गया। संस्था के अन्य कार्यकर्ता अजय ,विजय कुमार नरेंद्र कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम