*पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्ववित्तपोषित शिक्षकों का धरना सकारात्मक वार्ता के बाद हुआ समाप्त।*



*आखिरकार विश्वविद्यालय प्रशासन को आई बात समझ मांग को मान लेना रहेगा फायदेमंद।*

*जौनपुर।* जिले में आज 26 नवंबर 2025 को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के स्ववित्तपोषित शोध-निर्देशकों द्वारा आयोजित विशाल  धरना  शांतिपूर्ण सकारात्मक वार्ता के बाद सफलतापूर्वक समाप्त हो गया। बताते चलें कि यह धरनाप्रदर्शन तमाम महाविद्यालय के शिक्षकों के भविष्य के मद्देनजर था जिसे विश्वविद्यालय के जिम्मेदार नहीं मान रहे थे लेकिन आज इस ब्यापक रूप से हुए धरने को देखते ही अपने तेवर और रंग बदल कर तमाम बातो को मानने की बात की।

 बताया जा रहा है कि शिक्षकों के साथ कुलसचिव केशलाल एवं उप कुलसचिव अजीत सिंह ने संयुक्त रूप से विस्तृत एवं सौहार्दपूर्ण चर्चा की। दोनों अधिकारियों ने शिक्षकों को विश्वास दिलाया कि स्ववित्तपोषित शोध-निर्देशकों की अद्यतन सूची एवं उनकी रिक्तियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और बहुत शीघ्र सकारात्मक निर्णय ले लिया जाएगा।

इस साक्षात्कार रूख पर मडियाहू पीजी कालेज के शिक्षक डॉ. सुशील कुमार मिश्रा जो पूर्वांचल जिला इकाई के अध्यक्ष हैं ने कहा-  कुलसचिव एवं उप कुलसचिव  के सकारात्मक रुख की सराहना करते हुए कहा “यह हमारा अपना परिवार है। हम अपने मुद्दे इसी प्रकार बैठकर, आपस में बात करके हमेशा सुलझाते रहे हैं और आगे भी सुलझाते रहेंगे।” वार्ता का संचालन कर रहे डॉ. प्रमोद कुमार अनंग ने कुलसचिव एवं उप कुलसचिव के साथ हुई सकारात्मक चर्चा पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि..

“हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारी जायज मांग बहुत शीघ्र पूरी कर ली जाएगी और शोध छात्रों के हितों के साथ-साथ शोध-निर्देशकों के वैधानिक अधिकार भी सुरक्षित रहेंगे।”धरने में उपस्थित सभी शोध-निर्देशकों ने कुलसचिव  तथा उप कुलसचिव  का आभार व्यक्त किया तथा शीघ्र समाधान के प्रति पूर्ण आशान्वित होकर धरना समाप्त किया।

धरने में उपस्थित सभी शोध-निर्देशकों ने कुलसचिव  केशलाल जी तथा अपर कुलसचिव अजीत सिंह जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा शीघ्र समाधान के प्रति पूर्ण आशान्वित होकर धरना समाप्त किया।धरना स्थगित होने की घोषणा के साथ सभी शिक्षक शांतिपूर्वक वापस लौटे। धरने में डॉ आर. पी . सिंह , डॉ हरिकेश सिंह, डॉ जोरावर सिंह, डॉ प्रवीण सिंह, डॉ पवन सिंह, डॉ महेंद्र कुमार सिंह,

डॉक्टर छविनाथ उपाध्याय राजनीति विज्ञान डॉ संजय कुमार पाठक समाजशास्त्र डॉक्टर चंद्रशेखर पांडे समाजशास्त्र डॉक्टर रत्नेश कुमार शुक्ला हिंदी समस्त नागरिक पीजी कॉलेज जंघई जौनपुर डॉ. सी.बी. पाठक,डॉ. संजय यादव,डॉ. नीता तिवारी,डॉ. योगेश पाठक,डॉ. रमेश्वर मिश्रा, , ओमप्रकाश दुबे,डॉक्टर संतोष कुमार पांडेय डॉ सुधाकर तथा पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ.अवधेश कुमार पांडेय, डॉक्टर सतीश कुमार पांडे, डॉ सतीश कुमार राय, डॉक्टर विजय कुमार ओझा, डॉ नित्यानंद राय ,डॉक्टर सुजीत।

डॉक्टर नागेंद्र नाथ मिश्रा ,डॉक्टर बृजेश कुमार चौबे, डॉक्टर आनंद सिंह ,डॉ राजकुमार मिश्रा, डॉक्टर दुर्गेश्वरी पांडे ,डॉक्टर सुषमा मिश्रा , डॉ राजेश तिवारी, डॉ अनीश वर्मा उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शानदार संचालक डॉक्टर प्रमोद कुमार श्रीवास्तव अनंग ने किया।
जौनपुर ब्यूरो रिपोर्ट,, सुनील मिश्रा
👇🏼👇🏼👇🏼
https://www.facebook.com/share/p/14P8wv76Wa6/

Comments

Popular posts from this blog

विकसित भारत–2047 समर्थ पोर्टल पर सर्वाधिक सुझाव देकर जौनपुर प्रदेश में प्रथम स्थान पर

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला वांछित अभियुक्त लाइनबाज़ार पुलिस की गिरफ्त में

खेतासराय के एतमादपुर में महिला की कुएं में लाश मिलने से हड़कंप