बिना वृक्ष के जीवन है अधूराः प्रो. निर्मला एस. मौर्य


पीयू में बड़ी संख्या में हुआ पौधरोपण

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शासन की मंशा के अनुरूप वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शनिवार को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों और छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर मौर्य ने कहा कि बिना वृक्ष के जीवन अधूरा है। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधरोपण के साथ उनकी सुरक्षा भी करनी जरूरी है। उत्तर प्रदेश में शनिवार से 'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ' थीम पर वृक्षारोपण जन अभियान-2023 की शुरुआत की गई है। सरकार ने यूपी में 35 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है। इसी के तहत विश्वविद्यालय की पुलिस चौकी के पास कुलपति, कुलसचिव, वित्त अधिकारी एवं शिक्षकों ने पौधरोपण किया।

इसके पूर्व बायोटेक्नोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर डा. मनीष कुमार गुप्ता की निगरानी में विद्यार्थियों ने पुलिस चौकी के पास काफी संख्या में पौधरोपण किया। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, समन्वयक डॉ. राज बहादुर यादव, डा. राजकुमार, डॉ विनय कुमार वर्मा, इन्द्रेश कुमार सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा की प्रेस वार्ता में मुद्दे से हट कर सवाल करने पर मंत्री और पत्रकार के बीच झड़प, एक दूसरे पर आरोपो की बौछार

स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर बदमाश लूट लिए आभूषण भरा बैग, पुलिस छानबीन में जुटी

भीषण सड़क हादसा: पांच लोगो की दर्दनाक मौत, तीन गम्भीर रूप से घायल उपचार जारी